Toll Tax मांगने से गुस्साए बुलडोजर ड्राइवर ने बूथों को कर दिया ध्वस्त, Video बनाते रह गए कर्मचारी

Hapur toll booth: टोल प्लाजा पर कर्मचारी बुलडोजर चालक का वीडियो बनाते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को बुलडोजर से ध्वस्त करता रहा. इस घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर अभी तक आपने टोल को लेकर वाहन सवारों और टोलकर्मियों को आपस में झगड़ते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के पिलखुवा कोतवाली के तहत आने वाले छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल बूथ से गुजर रहे बुलडोजर ड्राइवर से टोलकर्मियों को टोल के रुपये मांगना इतना महंगा पड़ गया कि गुस्साए बुलडोजर चालक ने टोल के दो बूथ ही बुलडोजर से ध्वस्त कर डाले. टोल प्लाजा पर कर्मचारी बुलडोजर चालक का वीडियो बनाते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को बुलडोजर से ध्वस्त करता रहा. इस घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

टोल मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि टोल बूथ से जेसीबी चालक गुजर रहा था. टोलकर्मियों ने उससे टोल चार्ज मांगा तो वह गालियां देने लगा और जेसीबी की टक्कर से दो टोल बूथों को तोड़ दिया जिससे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूट गए और काफी नुकसान हुआ है. पुलिस में शिकायत दी है. केस दर्ज किया जा रहा है.

इस मामले में सीओ पिलखुवा जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 जून को थाना पिलखुवा के तहत छिजारसी टोल प्लाजा पर एक जेसीबी चालक ने टोल बूथ में तोड़फोड़ कर दी. थाना पिलखुवा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जेसीबी ड्राइवर गिरफ्तार  

टोल पर तोड़फोड़ करने और टैक्स ने देने वाले जेसीबी ड्राइवर को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जेसीबी को भी अपने कब्जे में ले लिया

पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!