Shajapur News: आधी रात को सुनेरा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दिए सख्त निर्देश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को सही तरह से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने के लिए भी निर्देशित किया गया।

शाजापुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार आधी रात को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल औचक निरीक्षण सुनेरा थाना पहुंचे।

जहां उन्होंने देर रात थाने के मालखाना, रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम, सीसीटीवी, कैमरे सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के रजिस्टर्ड अपडेट रखने और साफ सफाई समेत पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को सही तरह से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने के लिए भी निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की फरियाद तत्काल सुनी जाए। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!