Indore:मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- लालवानी की सबसे बड़ी जीत का श्रेय अक्षम बम को जाता है

विजयवर्गीय ने कहा कि शंकर लालवानी को पौनेे 12 लाख वोटों की जीत मिली है। यह अपने आप मेें एक रिकार्ड हैै। शायद ही इसे कोई तोड़ पाए।लालवानी की सबसे बड़ी जीत का श्रेय अक्षय बम को जाता है।

पर्यावरण दिवस पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र की एक बावड़ी की सफाई केे लिए पहुंचे। वहां मंच से उन्होंने भाजपा की जीत का श्रेय कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय बम को दिया। अक्षय ने नाम वापसी के अंतिम दिन फार्म वापस ले लिया था और इंदौर में कोई कांग्रेस उम्मीदवार नहीं था

विजयवर्गीय ने कहा कि शंकर लालवानी को पौनेे 12 लाख वोटों की जीत मिली है। यह अपने आप मेें एक रिकार्ड हैै। शायद ही इसे कोई तोड़ पाए।लालवानी की सबसे बड़ी जीत का श्रेय अक्षय बम को जाता है।उनके कांग्रेस छोड़ने के साहसिक निर्णय के कारण ही यह जीत हमें मिली है।

विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अक्षय बम के लिए तालियां भी बजवाई। इसके बाद विजयवर्गीय पंचकुईया क्षेत्र की बावड़ी व घाटों की सफाई करने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने कान्ह नदी का निरीक्षण भी किया।

नदी किनारे गाद और गंदगी देख विजयवर्गीय ने अफसरों से पूछा कि बारिश से पहले नदी को साफ करने की प्लानिंग नहीं हुई क्या? इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि समय पर नदी साफ नहीं हुई तो फिर शहर की निचली बस्तियों में पानी भरेगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!