UP: अखिलेश यादव को जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, होर्डिंग लगाई- धरती पुत्र के लाल ने कर दिया कमाल

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से सपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और उनमें खुशियों का संचार हुआ है। कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई देते हुए उनके आवास और पार्टी कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगाए हैं।

होर्डिंग पर लिखा गया है, जननायक धरतीपुत्र के लाल ने कर दिया कमाल…। बता दें कि यह लंबे समय बाद है जब सपा ने यूपी में प्रभावी जीत दर्ज की है।

लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर यूपी की 80 में से 43 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा के सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का सपना तोड़ दिया।

इस जीत से सपाइयों में ऊर्जा का संचार हुआ है और परिणाम आने के बाद उन्होंने जमकर जश्न मनाया। यह पहली बार है जब सपा ने अपने दम पर यूपी में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। अखिलेश यादव ने यूपी में जीत के लिए पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) का नारा दिया और उन्हें सफलता मिली।

यूपी में इंडिया गठबंधन की सफलता ने केंद्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का सपना तोड़ दिया। अब भाजपा को केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!