Councilors Resigned : सुबह की बड़ी खबर…! अंतिम चरण के मतदान के बीच 3 पार्षदों ने दिया इस्तीफा…पत्र में लिखा बड़ा कारण…यहां पढ़े और सुनिए

आगर मालवा, 01 जून। Councilors Resigned : आगर जिले के बड़ौद में शुक्रवार को नगर में व्याप्त विभिन्न पेयजल, नलों में गंदा पानी और स्वच्छता की समस्याओं को लेकर तीन वार्डों के पार्षदों ने प्रेसिडेंट इन काउंसिल पद से अपना इस्तीफा राजस्व प्रभारी विवेक शर्मा को सौंपा।

CMO पर लगे गंभीर आरोप

वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद अंकित झंझोट और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद कमल सिंह राजपूत ने बताया कि परिषद गठन को लगभग 22 माह हो चुके हैं। लेकिन हमारे वार्ड में भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्य किया जा रहा है। जिससे हमारी छवि धूमिल हो रही है। इस वजह से हम PIC पद से त्यागपत्र दे रहे है।

वहीं वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद राधाबाई जैन ने आरोप लगाते हुए ज्ञापन में बताया कि जिस समिति कि मैं सभापति हूं, मेरे बिना जानकारी के उसमें सामग्री क्रय की जा रही है। मेरे बिना पूछे ही उसका भुगतान किया जा रहा हैं। इस वजह से मैं PIC पद से त्यागपत्र दे रही हूं।

समस्याओं को किया जा रहा ह

पार्षदों ने आरोप लगाया गया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर के मुख्य समस्याओं को लेकर कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन वो कोई भी समस्या सुनने और उसका निराकरण करने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मामले पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संध्या सरयाम ने दूरभाष पर बताया कि मैं अभी आगर मीटिंग में हूं, आकर जानकारी देती हुं।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!