MP: कुदरगढ़ दर्शन करने जा रही 25 यात्रियों से भरी पिकअप वाहन पलटी, 18 यात्री हुए घायल; चार की हालत गंभीर

Anuppur: जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास सोमवार की मध्य रात्रि पिकअप वाहन पलटने से पिकअप में सवार लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दाखिल कराया गया है, जहां से चार मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत ग्राम देवरी से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में ग्राम देवरी से कुदरगढ़ दर्शन करने के लिए एक परिवार मंगलवार की सुबह 4:00 बजे रवाना हुआ। जिसके बाद कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास पिकअप वाहन पलट गई। हालांकि मौके से पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां 18 घायलों का उपचार किया गया।

चार की गंभीर हालत

दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जहां पर इनका इलाज जारी है। जिसमें राम सिंह उम्र 65 वर्ष, राज सिंह उम्र 60 वर्ष, प्रेमवती उम्र 22 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोट आई है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!