Rajgarh News: राजगढ़ में आधी रात तक कुप्पियो से पानी ढो रहे कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि, अपनी ही परिषद को घेरा

मध्यप्रदेश में कांग्रेसियों की दल-बदल की राजनीति का साइड इफेक्ट धीरे-धीरे गिनी चुनी हुई कांग्रेस की नगर परिषद पर दिख रहा है। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में आधी रात को कुप्पियों से पानी ढो रहे पार्षद प्रतिनिधि का वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपनी ही परिषद के अध्यक्ष को आड़े हाथों ले रहा है। यह वीडियो खूब कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।

मामला नरसिंहगढ़ नगर का है, जिसे राजगढ़ जिले का मिनी कश्मीर कहा जाता है। वार्ड क्रमांक 15 से कांग्रेस का पार्षद प्रतिनिधि सद्दाम अली रात को ढाई बजे पानी की कुप्पियों को टेम्पो में ढोता नजर आ रहा है। वीडियो बना रहा वार्ड का व्यक्ति जब पार्षद प्रतिनिधि से इतनी रात तक पानी भरने की बात पूछता है तो सद्दाम का गुस्सा फूट पड़ता है। वह अपनी भड़ास निकालना शुरू कर देता है। कहता है कि हमने ईमानदारी से नगर परिषद का अध्यक्ष चुना था, जिसका फल हमें ये मिल रहा है कि आधी रात तक पानी ढोना पड़ रहा है। सद्दाम का आरोप है कि यदि नगर परिषद अध्यक्ष जनता की समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नल में 15 दिन में एक बार पानी आ रहा है। रात को दो-तीन सौ रुपये देकर टेम्पो में पानी ढो रहे हैं।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!