अशोकनगर के एक मोहल्ले में बदमाशों ने एक से युवती को तलवार के दम पर उठा लिया। बदमशों ने बचाने आए पिता और भाई पर तलवार हमला कर दिया। शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा हुई तो बदमाश युवती को छोड़कर फरार हो गए।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के रामपुरा मोहल्ले में एक वर्ग विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर आतंक मचाया। तलवार और लोहे की रॉड लेकर लोग एक घर में घुसे और 22 साल की युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगे। इस दौरान उन्होंने लड़की के पिता और भाई पर हमला करते हुए उन्हें घायल कर दिया
मौके पर इकट्ठा भीड़ को देखकर वो लोग लड़की को छोड़ बाइक से भाग निकले। मामले में पुलिस ने 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे प्रदेश भर में राजनीति भी गरमा गई है।
दरअसल पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां एक 22 साल की युवती का संबंध उसके पिता ने एक परिवार के लड़के के साथ कर दिया। इसके बाद 4 से 5 लोग बुधवार की देर शाम लड़की के घर पहुंचे। उन्होंने पहले लड़की को घर से ही खींच कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। अपनी बेटी को बचाने का प्रयास पिता द्वारा किया गया तो उन लोगों ने बेरहमी से लड़की के पिता और भाई पर भी लोहे की रॉड, तलवारों से हमला कर दिया। हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
लड़की के भाई ने बताया कि कुछ दिनों पहले इन लोगों के द्वारा मेरी बहन का एक वीडियो बना लिया गया था, जिसके बाद से ही वह लगातार मेरी बहन को ब्लैकमेल कर उसके साथ गंदा काम कर रहे थे। हम लोगों ने जब बहन की शादी एक परिवार से तय कर दी। इसके बाद यह लोग हमारे घर पहुंचे और हम लोगों के साथ मारपीट कर दी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी कालू उर्फ सलीम खान अपने मित्रों के साथ रामपुरा मोहल्ले में तलवार और लाठियां लेकर पहुंचा था। कोतवाली टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।