Ujjain: शहर के बायपास मार्ग आगर रोड पर लूट की घटना हुई, जिसमें अज्ञात लुटेरों ने एक गाड़ी को रोककर और गाड़ी के निगरानी कर रहे युवक के साथ मारपीट कर उसे चाकू मार दिए, साथ ही साथ 7 बकरे लूट कर ले गए।
मुस्लिम और बोहरा समुदाय के लिए बकरा ईद एक खुशियों का त्यौहार होता है, जिसे दोनों ही समुदाय के लोग बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैं। साथ ही इस दिन बकरों की कुर्बानी भी की जाती हैं। वैसे तो इस त्यौहार में लगभग 20 दिनो का समय शेष है, लेकिन शहर के बायपास मार्ग आगर रोड पर ऐसी ही लूट की घटना हुई, जिसमें अज्ञात लुटेरों ने एक गाड़ी को रोककर और गाड़ी के निगरानी कर रहे युवक के साथ मारपीट कर उसे चाकू मार दिए, साथ ही साथ 7 बकरे लूट कर ले गए।
इस घटना में घायल हुए राजस्थान बूंदी निवासी मोनू ने बताया कि वह राजस्थान से अपनी गाड़ी में 40 बकरों को भरकर मुंबई जा रहा था। आज सुबह 5 बजे जब वह उज्जैन से 25 किलोमीटर दूर था, तभी आगर रोड पर अचानक कुछ लोगों ने बकरों से भरी इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जब मोनू ने इन लोगों को रोकना चाहा तो यह लुटेरे उसे मारने दौड़े, जिसमें से एक ने मोनू के पैर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। मोनू ने बताया कि इस दौरान उसके साथ गाड़ी का ड्राइवर पंकज और दो लोग अन्य भी थे, लेकिन हमलावरों ने सिर्फ और सिर्फ उसी पर हमला किया और बकरा चुरा के भाग गए। इस घटना के बाद मोनू को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चोरी गए बकरों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।