Ujjain: बकरा-ईद आने के पहले सुबह-सुबह आगर रोड पर सात बकरों की लूट, युवक ने रोकने का प्रयास किया तो मारा चाकू

Ujjain: शहर के बायपास मार्ग आगर रोड पर लूट की घटना हुई, जिसमें अज्ञात लुटेरों ने एक गाड़ी को रोककर और गाड़ी के निगरानी कर रहे युवक के साथ मारपीट कर उसे चाकू मार दिए, साथ ही साथ 7 बकरे लूट कर ले गए।

मुस्लिम और बोहरा समुदाय के लिए बकरा ईद एक खुशियों का त्यौहार होता है, जिसे दोनों ही समुदाय के लोग बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाते हैं। साथ ही इस दिन बकरों की कुर्बानी भी की जाती हैं। वैसे तो इस त्यौहार में लगभग 20 दिनो का समय शेष है, लेकिन शहर के बायपास मार्ग आगर रोड पर ऐसी ही लूट की घटना हुई, जिसमें अज्ञात लुटेरों ने एक गाड़ी को रोककर और गाड़ी के निगरानी कर रहे युवक के साथ मारपीट कर उसे चाकू मार दिए, साथ ही साथ 7 बकरे लूट कर ले गए।

इस घटना में घायल हुए राजस्थान बूंदी निवासी मोनू ने बताया कि वह राजस्थान से अपनी गाड़ी में 40 बकरों को भरकर मुंबई जा रहा था। आज सुबह 5 बजे जब वह उज्जैन से 25 किलोमीटर दूर था, तभी आगर रोड पर अचानक कुछ लोगों ने बकरों से भरी इस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जब मोनू ने इन लोगों को रोकना चाहा तो यह लुटेरे उसे मारने दौड़े, जिसमें से एक ने मोनू के पैर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। मोनू ने बताया कि इस दौरान उसके साथ गाड़ी का ड्राइवर पंकज और दो लोग अन्य भी थे, लेकिन हमलावरों ने सिर्फ और सिर्फ उसी पर हमला किया और बकरा चुरा के भाग गए। इस घटना के बाद मोनू को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चोरी गए बकरों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!