Gorakhpur News: रात एक बजे घर आया बेटा, सो रहे मां-बाप की हैंडपंप के हैंडल से सिर कूचकर कर दी हत्या

गोरखपुर गोला के फत्तेपुर गांव में रविवार की देर रात करीब दो बजे नशेड़ी बेटे ने बरामदे में सो रहे माता-पिता की हैंडपंप के हैंडल से सिर कूचकर हत्या कर दी। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। गोला थाने की पुलिस आरोपी देवानंद की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव की अनुसूचित बस्ती में रहने वाले राजपति (75) पत्नी मुराती देवी (73) के साथ रविवार की रात बरामदे में सो रहे थे। घर की महिलाएं व बच्चे गर्मी की वजह से छत पर सोए थे। एक सप्ताह पहले मुंबई से आए बेटे रामआशीष व शंकर पड़ोसी के बेटे की बरात गए थे

हमले में मुराती देवी की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर छत पर सो रहीं परिवार की महिलाएं और आसपास के लोग जुटे तो देवानंद फरार हो गया। गंभीर स्थिति में परिवार के लोग राजपति को बड़हलगंज के निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सोमवार की सुबह एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!