MP News: अमरपाटन सरकारी अस्पताल में फायर सेफ्टी के मानक दरकिनार, मरीजों की सुरक्षा से खिलावाड़

MP News: भीषण गर्मी बढ़ने के साथ ही मैहर जिले में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है। कहीं शार्ट सर्किट तो कहीं माचिस की तीली से निकली चिंगारी से आग लग रही है। वहीं संवेदनशील जगह में शामिल अमरपाटन का प्रमुख सरकारी अस्पताल में आग से बुझाने के इंतजाम नाकाफी है।

अमरपाटन के सरकारी अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं है। ऐसे में यदि भीषण गर्मी में आग लगी तो मरीजों की सुरक्षा सिर्फ राम भरोसे ही है। अस्पताल में आग बुझाने के उपकरण तो हैं ही नहीं साथ ही नाममात्र के लिए रखी जाने वाली रेत की बाल्टी भी यहां नहीं है। अस्पताल में कई महंगी मशीनें है, जो बिजली से चलती हैं। अस्पताल में हर रोज हजारों मरीज ओपीडी में आते हैं और करीब 100 मरीज वॉर्डों में भर्ती हैं, जिनके साथ तीमारदार भी होते हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा निपटने के कदम नहीं उठाए हैं।

वहीं पूरे मामले में अमरपाटन एसडीएम आरती यादव का कहना है कि इस भीषण गर्मी में भी अगर सरकारी अस्पताल में फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं है तो उन पर विभाग की ओर से जल्द कार्रवाई की जाएगी, ताकि मरीजों की सेफ्टी का ध्यान रखा जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!