शहडोल 21 मई 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी श्री देवेंद्र पटले द्वारा जिले में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोक थाम हेतु कार्यवाही की गई है, तथा निर्मित प्रकरणों में 16 वाहन स्वामियों के विरूद्व 1566272 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत के ट्रैक्टर ट्राली पर प्रहलाद सिंह गोंड को 31,625 रूपये, रजनीश यादव को 60,375 रूपये, आनंद सिंह को 31,625 रूपये, अजय द्विवेदी को 31,625 रूपये,सतेन्द्र सिंह बरगाही को 31,625 रूपये, श्रीमती मायाबाई सिंह को 31,625 रूपये, अरमान खान को 31,625 रूपये की राशि अधिरोपित की गई है। रेत के जेसीबी पर प्रांजल सिंह को 1,81,000 रूपये, ट्रक रेत पर बाबूलाल साहू को 2,29,125 रूपये, ट्रक गिट्टी पर श्रीमती सुमित्रा चौकसे को 4,40,600 रूपये, मेटाडोर गिट्टी पर केशव नायक को 60,375 रूपये, हाईवा पत्थर पर राकेश सिंह को 35,329 रूपये, हाईवा गिट्टी पर अजीत कुरमेश्वर को 2,28,000/- रूपये, मेटाडोर कोयला पर अवनीश तिवारी को 58,050 रूपये हाईवा गिट्टी पर रेखा पाण्डेय को 55,418 रूपये, ट्रैक्टर मयट्राली मुरूम पर छेंकलाल यादव को 28,250 रूपये की अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।