उन्नाव: सड़क किनारे पड़ी थी नोटों की कतरन से भरी बोरी, खोलते ही राहगीरों के उड़े होश, बुलाई पुलिस

उन्नाव जिले में सड़क किनारे नोटों की कतरन भरी बोरी मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सड़क किनारे नोटों की कतरन भरी बोरी मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. फिलहाल, मामले की जांच-पड़ताल जारी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है किसने और क्यों नोटों की कतरन को सड़क किनारे फेंका.

दरअसल, हरदोई-उन्नाव मार्ग पर गंजमुरादाबाद कस्बे में एक मार्केट के सामने सड़क किनारे लोगों ने प्लास्टिक की सफेद बोरी बंधी देखी तो उसे खोलने की सोची. लेकिन बोरी खोलते ही उनके होश उड़ गए. क्योंकि, उसमें 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की कतरन भरी थी. कतरन की कटिंग ऐसी है जैसे किसी मशीन से काटी गई हो.

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला बांगरमऊ थाना क्षेत्र के उन्नाव-हरदोई रोड के गंजमुरादाबाद कस्बे के मशरूम प्रधान के मार्केट के सामने का है. यहां सुबह कुछ राहगीरों को एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी पड़ी दिखी. खोलने पर पता चला कि उसमें नोटों के टुकड़े भरे हुए हैं. बोरी में 100, 200 और 500 के नोटों की कतरन थी.

राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद एसडीएम बांगरमऊ नम्रता सिंह भी वहां पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, चुनावी माहौल में इस तरीके से नोटों की कतरन मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि नोट पुराने हैं. मतलब जो अब चलन में नहीं हैं. जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!