12वीं के छात्र मोइन की हत्या के बाद परिजन खौफ में, घर के बाहर लिखा गुंडे हमें भी मार देंगे।
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में हुई मोइन की हत्या के बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों शूटर को पकड़ लिया है। दोनों ने मोइन की हत्या करने के लिए आरिफ खिलजी से तीन लाख रुपए की सुपारी ली थी। आरिफ ने इन्हें एडवांस में सिर्फ पांच हजार रुपए दिए थे और कहा था कि बाकि के पैसे काम होने के बाद मिलेंगे। मोइन की हत्या के बाद दोनों शूटर अपनी रकम लेने का सोच रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हाथों पकड़ा गए।
क्या है मामला
रविवार को 12वीं के छात्र मोइन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोइन का बड़ा भाई मुदस्सिर आजाद नगर में रहने वाले आरिफ खिलजी की बेटी को भगा ले गया था और उससे शादी कर ली थी। इससे आरिफ खिलजी नाराज था। इसके बाद आरिफ ने शूटर वसीम उर्फ शाकिर और अमन शाह को तीन लाख रुपए में मुदस्सिर के भाई मोइन को मारने की सुपारी दी थी। मोइन की हत्या के बाद पुलिस ने दोनों शूटर को मंगलवार रात में गिरफ्तार कर लिया है।
दहशत में परिजन
मंगलवार को शाकिर औऱ अमन का शॉर्ट एनकाउंटर करने के बाद भी मोइन के परिजन दहशत में हैं। इनका कहना है कि एक बेटा तो छीन लिया लेकिन अभी आरिफ अन्य लोगों की भी जान ले लेगा। मृतक मोइन के परिजन ने अपने मकान को बेचने की भी तैयारी कर ली है। मोइन के परिजन ने मकान के बाहर लिखा है कि हमें जान का खतरा है और आरोपी हमें मार डालेंगे, इसलिए मकान बेचना है। मोइन के परिजन का कहना है कि हमने पुलिस में भी अपनी सुरक्षा के लिए आवेदन दिया है लेकिन हम यह मकान बेचकर यहां से जाना चाहते हैं।