दूसरी महिला से संबंध, दहेज की मांग… शादी की सालगिरह पर पत्नी को पिलाया जहर

मेरठ की रहने वाली ज्योति की शादी दो साल पहले नाहली गांव के रहने वाले विकास से हुई थी. दोनों का एक साल का बच्चा भी है. ज्योति का आरोप है कि रविवार को उसकी शादी की दूसरी सालगिरह थी. सुबह जब वह पति को जगाने के लिए उसके पास गई, तो पति उठने के बाद उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति पर शादी की सालगिरह के दिन जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए उससे मारपीट करता है. महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है. फिलहाल, महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

दरअसल, मामला सरधना थाना क्षेत्र के गोटका गांव क है. यहां के रहने वाली ज्योति की शादी दो साल पहले नाहली गांव के रहने वाले विकास से हुई थी. दोनों का एक साल का बच्चा भी है. ज्योति का आरोप है कि रविवार को उसकी शादी की दूसरी सालगिरह थी. सुबह जब वह पति को जगाने के लिए उसके पास गई तो पति उठने के बाद उसके साथ गलत व्यवहार किया और उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया.

‘शादी में 15 लाख रुपये हुए थे खर्च 

हालत बिगड़ने पर उसे सरधना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ज्योति के परिवार की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है, जिसमें कहा गया है कि ज्योति की शादी 12 मई 2022 को विकास से हुई थी. शादी में 15 लाख रुपये खर्च हुए थे, लेकिन ज्योति के ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे.

दहेज के रूप में स्विफ्ट कार और 2 लाख रुपये नकद लाने का दबाव

ससुराल वाले ज्योति पर दहेज के रूप में एक स्विफ्ट कार और 200,000 रुपये नकद लाने का दबाव डालते थे. मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले ज्योति के साथ मारपीट करते थे. शिकायत में यह भी लिखा है कि रविवार सुबह 9 बजे ज्यो ति के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की नियत से उसे जबरदस्ती  जहरीला पदार्थ दिया गया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी.

महिला को मेरठ के जिला अस्पताल किया गया रेफर’  

इसी बीच किसी शख्स ने 112 नंबर पर पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ज्योति को थाने ले आई, जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. ज्योति की हालत की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात 

थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पति को भी हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला ने खुद जहरीला पदार्थ पिया है.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!