होनहार बिट‍िया: पानीपूरी बेचने वाले की बेटी बनी टॉपर, 10वीं में हास‍िल किया 99.72 पर्सेंटाइल

Gujarat 10th Board Topper: पिता ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद पूनम ने यह रिजल्ट पाया है. वो परिवार में हाथ भी बंटाती थी. माता-पिता को मदद करके जो समय मिलता था, उसमें वो पढाई करती थी. पूनम के रिजल्ट से उसके घर वाले काफी खुश है और आगे की पढाई के लिए भी उसे प्रोत्साहित कर रहे है.

गुजरात माध्यमिक बोर्ड का 10वीं के रिजल्ट में वड़ोदरा की एक पानीपूरी बेचकर गुजारा करने वाले छोटे व्यापारी की लड़की ने 99.72 पर्सेंटाइल हांसिल किए हैं. होनहार बेटी की इस सफलता पर पूरा परिवार खुश है. हर कोई बेटी के परिवार को बधाई दे रहा है.

वड़ोदरा में पिछले 25 साल से पानीपूरी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करने वाले प्रकाश कुशवाहा की बेटी पूनम इस साल गुजरात माध्यमिक बोर्ड में 10 वीं कक्षा में थी.हाल ही में उसका रिजल्ट आया था, जिसमें उसने 96 प्रतिशत मार्क्स हांसिल किये और उसका पर्सेंटाइल है 99.72 है. उसका रिजल्ट आते ही घर में परिवारजनों में काफी उत्साह दिखा. छोटे से घर में  रहने वाले कुशवाहा परिवार के आनंद का ठिकाना नहीं था. प्रकाश कुशवाहा  छोटा सा ठेला चलाते है. पूनम अब आगे मेडिकल में जाने की सोच रही है और उसको डॉक्टर बनना है.

पिता ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद पूनम ने यह रिजल्ट पाया है. वो परिवार में हाथ भी बंटाती थी. माता-पिता को मदद करके जो समय मिलता था, उसमें वो पढाई करती थी. पूनम के रिजल्ट से उसके घर वाले काफी खुश है और आगे की पढाई के लिए भी उसे प्रोत्साहित कर रहे है. मां अनिता कुशवाहा ने कहा कि रिजल्ट दो दिन पहले आया था और अभी हम पूरा परिवार अपने गांव में है.गांव में भी बेटी की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है.

बता दें कि आज ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड () ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. इन सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल का कुल  पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.

लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52

लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12

ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!