तिहाड़ से रिहाई के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. उनके साथ भगवंत मान और संजय सिंह भी दिखे. हनुमान मंदिर के बाद केजरीवाल शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे.
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से 10 मई को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और हनुमानजी के आगे माथा टेका. बता दें कि केजरीवाल दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी के ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
AAP विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंग बली’ के जयकारे लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली कह रही है कि जेल का जवाब वोट से देकर ‘तानाशाही’ खत्म करेंगे. बीजेपी अपनी हार देखकर बौखला गई है. अरविन्द केजरीवाल पर हमेशा बजरंग बली की कृपा रही है. षड़यंत्र करने वालों की मानसिक स्थिति ख़राब है.
अरविंद केजरीवाल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कनॉट प्लेस स्थित शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर पहुंचे.
आम आदमी पार्टी द्वारा कार्यालय के बाहर और अंदर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.
आम आदमी पार्टी के ऑफिस में समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. केजर रीवाल के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया है. AAP नेताओं के साथ बैठने के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई हैं.
अरविंद केजरीवाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाहर निकल आए हैं.
मंदिर में केजरीवाल के साथ भगवंत मान भी दिखाई दिए.
केजरीवाल मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं.
केजरीवाल जब हनुमान मंदिर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की.
जेल से रिहाई के बाद क्या कहा था केजरीवाल ने?
बता दें कि केजरीवाल कल यानी शुक्रवार को पूरे 50 दिन बाद जेल से बाहर आए थे. ईडी ने उन्हें 21 मार्च को अरेस्ट किया था. जेल से निकलते ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन (देश के) 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा. हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है. मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा… सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं.
आज शाम को करेंगे रोड शो
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केजरीवालजी का जेल से निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. कुछ बड़ा होने वाला है, हनुमानजी उनसे कोई बहुत बड़ा काम करवाएंगे. उन्होंने बताया कि केजरीवाल दोपहर एक बजे आप कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके अलावा आज शाम को 4 बजे लोकसभा चुनाव में पहली बार एक रोड शो करेंगे. साथ ही दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में केजरीवाल महरौली में रोड शो करेंगे, जिसमें आप के तमाम बड़े नेताओं के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे.
विपक्षी नेताओं ने किया अंतरिम जमानत का स्वागत
विपक्षी नेताओं ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत का स्वागत करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र बचाने की लड़ाई अब और तेज होगी. इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता के रूप में केजरीवाल का कद बढ़ने का संकेत देते हुए AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए पूरे देश में जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार शाम जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से बाहर आए, AAP कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवालजी छूट गए’ के नारे लगाए.