अंडरटेकर, ट्रिपल एच, हल्क जैसे इंटरनेशनल रेसलर्स को रिंग में पटखनी देने वाले भारतीय रेसलर द ग्रेट खली जब कानपुर की सड़कों पर उतरे तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खली बीेजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के लिए रोड शो करने कानपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने पीएम मोदी के कामकाज की खूब तारीफ की.
अमेरिका में WWE के रिंग में अंडरटेकर, ट्रिपल एच, हल्क जैसे इंटरनेशनल रेसलर्स को जमीन सूंघा देने वाले भारतीय पहलवान द ग्रेट खली चुनावी कार्यक्रम में रोड शो करने के लिए कानपुर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो करने कानपुर पहुंचे थे. अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली ने पत्रकारों से कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने लिए शौचालय बनवाए हैं, बड़े घरों के लोगों को ये बात समझ में नहीं आती है. उन्होंने कहा पहले विदेश दौरे पर हमारे प्रधानमंत्री कोने में खड़े रहा करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता है
मोदी ने 10 सालों में किया परिवर्तन: खली
खली ने कहा कि अब भारत के प्रधानमंत्री जिस देश में भी जाते हैं वहां लोग उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े नजर आने लगता है. पीएम मोदी ने 10 सालों में यह बहुत बड़ा परिवर्तन किया है. भारत के प्रति दूसरे देशों का नजरिया अब बदल गया है. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में अब खेलों को भी खूब बढ़ावा दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से बहुत फंड दिया जा रहा है. खेलों में इतना पैसा पहले कभी किसी सरकार ने नहीं दिया.
पैसा, पदक, प्यार सब दे रही सरकार: खली
द ग्रेट खली ने कहा कि मैं अमेरिका में रहा हूं, वहां खेलों को बहुत नजदीक से भी देखा है लेकिन अब भारत सरकार भी खिलाड़ियों को पैसा, पदक, नौकरी दे रही है. उन्हें अब भरपूर प्यार भी मिलता है.
वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. रेसलर खली ने कहा कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन का कोई असर पड़ने वाला नहीं है. खली ने कहा मैं राजस्थान और यूपी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करके आया हूं, वहां हमारे उम्मीदवार बेहद मजबूत हैं