02 लाख आठ रूपये का इमारती घर के अंदर ज़मीन में गाड़कर रखा गया था, वन विभाग ने किया जप्त
बीजापुर >> राजेश झाड़ी। जिले में सागौन लकड़ी की तस्करी पेड़ों कि अवैध कटाई की खबरें आपने सुना होगा लगातार आ रहे सूचनाओं के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की जानकारी मिल रहा है। आपको बता दें बीजापुर सामान्य वन मंडल के वन परिक्षेत्र गंगालूर क्षेत्र अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पदेडा का मामला बताया जा रहा। जानकारी के मुताबिक 07? मई 2024 को गंगालूर परिक्षेत्र को कई सूचनाएं मिल रहा था जब इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी बुजवल सिंह से जब हमने बात
किया तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कई बार सूचना मिल रहा था, पर मौके में कभी जप्त नहीं हुआ। या जो कार्रवाई हुआ जिसमें सामान्य वन मंडल अधिकारी रामकृष्णा अय्यर के निर्देशन पर हमारे एसडीओ देवेन्द्र गोंण के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र के टीम द्वारा सुबह 11 बजे से 4 बजे दबिश दी गई। जहां से लकड़ी जप्त किया गया ग्राम पदेडा में बेवा तुलसी दुर्गम पति स्व. बालैया दुर्गम पुत्र कैलाश दुर्गम के घर में सागौन फारा 149 नग 1.820 घ.मी. 59 नग, चौखट कड़ी 0.810 घ.मी., बगली 41 नग 0.227 घ.मी. एवं लट्टा 6 नग 0.191 घ.मी., सागौन का कुल 255 नग 3.048 घ. मी. जिसका बाजर मूल्य 02 लाख आठ रूपए का राशि का इमारती काष्ठ घर के अंदर जमीन में गाड़कर रखा गया था। विभाग ने जिसे मुखबीर की सूचना पर जप्त कर PO क्र प्रकरण क्रमांक 19122/02 द्वारा पंजीबद्ध कर सागौन लकड़ी जप्त कर काष्ठगार बीजापुर डिपो में ला कर रखा गया।