राजस्थान में खौफनाक हादसा, 2 सांड लड़ाई करते-करते कुएं में गिरे, बचाने उतरे 3 युवकों की मौत, कोहराम मचा

Bhilwara News: भीलवाड़ा से सटे शाहपुरा जिले में सोमवार आधी रात को बड़ा हादसा हो गया. शाहपुरा के आरणी गांव दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिए गए. उनको बचाने के लिए उतरे गांव के आठ युवकों में से तीन की कुंए में फैली जहरीली गैस से मौत हो गई.

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा इलाके में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया. भीलवाड़ा से सटे शाहपुरा जिले में सोमवार रात को दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते बिना मुंडेर एक कुंए में गिर गए. उनको बचाने के लिए एक के बाद एक करके गांव के आठ युवक कुएं में उतरे. लेकिन कुंए में फैली जहरीली गैस के कारण तीन युवकों की मौत हो गई. पांच युवक बेहोश हो गए. उनका इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. सांडों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा शाहपुरा इलाके में सोमवार आधी रात को पुराणी आरणी गांव हुआ बताया जा रहा है. वहां दो सांड लड़ते-लड़ते एक कुएं में जा गिरे. उस समय कुछ ग्रामीण जगे हुए थे. सांडों के कुएं में गिरने की सूचना पर वहां कई ग्रामीण एकत्र हो गए. उन्होंने कुएं में गिरे सांडों को बचाने का प्लान बनाया. इसके लिए कुछ युवक रस्सों के साथ कुएं में उतरे.

एक के बाद एक करके युवक कुएं में उतरते गए

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले दो युवक कुएं में उतरे. लेकिन वे बाहर नहीं निकले तो एक और युवक कुएं में उतरा. लेकिन वह भी बाहर नहीं आया. इस पर एक के बाद एक करके चार-पांच और युवक कुएं में उतर गए. कुआं काफी पुराना होने के कारण उसमें जहरीली गैस फैली हुई. इससे कुएं में उतरे युवकों में से तीन अचेत हो गए. इस पर अन्य युवक उनको जैसे-तैसे करके बाहर निकालकर लाए. लेकिन उनकी भी तबीयत बिगड़ गई.

पांच युवकों का इलाज चल रहा है

बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी. इस पर अधिकारी गांव पहुंचे. उसके बाद कुएं में उतरे सभी युवकों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया. इस हादसे में आरणी के शंकरलाल माली, उसका छोटा भाई कमलेश माली और धनराज माली की मौत हुई है. तीनों युवकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. कुएं में उतरे पांच अन्य युवकों की भी जहरीली गैस से तबीयत बिगड़ने के कारण उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है. उनका इलाज चल रहा है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!