लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट पड़ेंगे. इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों और तेलंगाना की 17 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है. अब चौथे चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा. इसमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है. चुनाव के नतीजे 4 को जून आएंगे.
चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश में आम चुनाव खत्म हो जाएगा. इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी चुनाव खत्म हो जाएगा. चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो जाएगी.
चौथे चरण में किस राज्यों में कितने उम्मीदवार?
चौथे चरण में 10 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों पर नजर रहेगी, उनमें तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, करीमनगर से बंदी संजय कुमार, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस शर्मिला, झारख के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी और यूसुफ पठान का नाम शामिल है.
चार चरण के बाद 379 सीटों पर हो जाएगा मतदान
कुल 543 सीटों पर आम चुनाव में वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. तीसरे चरण तक 283 सीटों पर मतदान हो गया है. चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी. 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा. यानी बाकी 3चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा
तीसरे चरण तक इन प्रदेशों में वोटिंग खत्म
इससे पहले तीसरे चरण तक राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, तमिलनाडु, मिजोरम, नागालैंड, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार, वहां 25 मई को मतदान होगा. एमपी के बैतूल में जहां चुनाव सामग्री में आग लगी थी, वहां 10 मई को फिर से वोटिंग होगी. उसके बाद पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 मई और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा.
चौथे चरण में किन सीटों पर होना है मतदान