कौन हैं IPS अधिकारी सतीश गोलचा, जो बनाए गए तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक

तिहाड़ जेल के नए महानिदेशक ((IPS officer Satishकी नियुक्ति कर दी गई है. साल 1992 बैच के अधिकारी सतीश गोलचा (IPS officer Satish Golcha) को नया डीजी बनाया गया है. सतीश गोलचा की नियुक्ति महानिदेशक का कार्यभार संभाल रहे संजय बेनीवाल के रिटायर होने पर की गई है.

दिल्ली की तिहाड़ जेल में नए महानिदेशक (Director General) की नियुक्ति कर दी गई है. अब आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा (IPS officer Satish Golcha) को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया है. वे अभी दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस थे. गोलचा साल 1992 बैच के AGMUT कैडर के आईपीएस अफसर हैं. वे दिल्ली पुलिस में डीसीपी,ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर रह चुके हैं.  कैडर के आईपीएस अफसर हैं. वे दिल्ली पुलिस में डीसीपी,ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी के पद पर रह चुके हैं.

जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे, उस समय गोलचा स्पेशल सीपी कानून व्यवस्था थे. वे अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. बता दें कि तिहाड़ जेल डीजी संजय बेनीवाल रिटायर हो गए हैं. इसके बाद सतीश गोलचा को तिहाड़ जेल का नया डीजी बनाया गया है. तिहाड़ जेल के नए डीजी की दौड़ में UT कैडर के कई सीनियर अफसरों के नाम चल रहे थे.

इस संबंध में जो लेटर जारी किया गया है, उसमें लिखा है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय बेनीवाल तिहाड़ जेल के महानिदेशक का कार्यभार संभाल रहे हैं. अब 30 अप्रैल को संजय बेनीवाल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव पहले ही सौंपा जा चुका है,जिसमें जेल के नए डीजी के रूप में एक अधिकारी की नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी गई. ईसीआई से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को डीजी (जेल) बनाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया.

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

तिहाड़ में नए महानिदेशक को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके साथ एक लेटर शेयर किया गया है,  जिसमें कहा गया है कि इस Letter से साफ हुआ कि जेल का DG कौन होगा. पूरा देश समझ गया है कि अरविंद केजरीवाल को Sugar Level बढ़ने पर भी Insulin क्यों नहीं दी जा रही थी. कौन अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर उन्हें मारने की साजिश कर रहा है?

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!