देवरिया में एक वेटर की मौत हो गई. वह शादी समारोह में खाने के स्टॉल पर था. मौत से पहले बहन को उसने कॉल किया था. इसमें उसने जल्द घर आने की बात कही थी. लेकिन घर पर उसकी लाश पहुंची.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में देर रात एक मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान काउंटर पर खाना लगाने के दौरान एक वेटर की मौत हो गई. दरअसल, खाने के स्टॉल पर करंट उतर आया था. करंट की चपेट में आने से नाबालिग वेटर की जान चली गई. इस मामले में पुलिस ने कैटरर्स व मैरिज हॉल संचालक पर लापरवाही का केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के भठवा धर्मपुर के ध्रुपदेव का 17 वर्षीय बेटा रवि देवरिया शहर में एक कैटरर्स के यहां वेटर का काम करता था. इसी महीने लगन शुरू होने के बाद वह अपने घर से वेटर का काम करने निकला था. बीते रविवार को रवि शहर के एक मैरिज हॉल में वेटर का काम करने पहुंचा था
देर रात वह काउंटर पर खाना लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसे आनन-फानन में देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया
बहन से की थी आखिरी बार बात
गौरतलब है कि इस हादसे के दो घंटे पहले मृतक रवि ने अपनी बहन से फोन पर बात की थी. उसने कहा था कि 30 अप्रैल को लगन खाली हो जाएगा तो वह जल्द ही घर लौटेगा. अभी बिजी है. इतना कहकर फोन काट दिया था. लेकिन कुछ देर बाद ही वह करंट की चपेट में आ गया
जैसे ही इसकी सूचना रवि के घरवालों को हुई तो वे भागकर अस्पताल पहुंचे. बेटे का शव देख उनपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों ने संचालक व कैटरर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मामले में एडिशनल एसपी भीम गौतम ने बताया कि जनपद देवरिया के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मैरिज हॉल में भोजन स्टाल पर अचानक करंट आ जाने से उसमें कार्य करने वाले एक युवक की मृत्यु हो गई है. इस सम्बंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.