Naxalite Encounter in CG : बड़ी खबर… ! नारायणपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन…अब तक 7 नक्सली ढेर…मुठभेड़ जारी…सुनिए बस्तर IG

नारायणपुर, 30 अप्रैल। Naxalite Encounter in CG : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलि‍यों को ढेर कर दिया, जबकि कई नक्‍सली घायल हो गए। वहीं, मुठभेड़ अभी भी जारी है। मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक संयुक्त सुरक्षा टीम ऑपरेशन में शामिल थी।

AK47 के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

मौके से एक AK47 हथियार (Naxalite Encounte in CG) के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके टेकमेटा और काकुर के जंगलों में हुई है ये मुठभेड़। सोमवार को निकली थी डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम। मारे गए माओवादियों की शिनाख्त की जा रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने की है पुष्टि।

अधिकारी ने एएनआई को बताया, नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में आज सुबह से डीआरजी और एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। हम पुष्टि कर सकते हैं कि नारायणपुर जिले में बलों के साथ चल रहे ऑपरेशन में कई नक्सली मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। वहीं, सुरक्षाबलों के सभी जवान सुरक्षित हैं। सुरक्षाबलों की नक्‍सलियों से मुठभेड़ जारी है। आगे की जानकारी प्रतीक्षित है।

इससे पहले 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। एक अधिकारी ने बताया कि किरंदुल पुलिस थाने की सीमा के एक जंगल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी।

बता दें कि, कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। मुठभेड़ में मारे गए सभी इनामी नक्सली थे। सभी नक्सलियों पर 1 करोड़ 78 लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों के पास से 7 लाख 55 हजार के हथियार भी बरामद किये गए हैं।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!