Shahdol News: स्कूटी छोड़कर लापता हो गई थी मूक-बधिर युवती, पुलिस को यूपी के मथुरा में मिली

शहडोल से तीन दिन से लापता मूक-बधिर युवती को अमलाई पुलिस ने यूपी के मथुरा से ढूंढ निकाला। युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। लापता  बेटी को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं है

शहडोल जिले के अमलाई थाने की पुलिस ने अपने बेहतरीन प्रयासों का उदाहरण पेश करते हुए अमलाई से गुम हुई मूक बधिर युवती को मथुरा से ढूंढ निकाला। वह स्कूटी छोड़कर तीन दिन पहले लापता हो गई थी। युवती को दस्तयाब कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। लापता बच्ची को पाकर परिजन खुश हैं।.

अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मूक-बधिर युवती तीन दिन पहले अमलाई थाना क्षेत्र के अमरकंटक रोड़ डोंगरिया के पास स्कूटी छोड़कर लापता हो गई थी। इसकी जानकरी परिजनों ने अमलाई पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। साथ ही साइबर सेल की मदद के युवती का लोकेशन ट्रेस कर एक टीम यूपी के मथुरा रवाना हुई। वहां से युवती को दस्तयाब कर अमलाई लाया गया और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। लापता बच्ची को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं है। परिजन शहड़ोल पुलिस का जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!