T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 एक जून से खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया में इससे पहले सेलेक्शन को लेकर कई खिलाड़ियों के नाम चल रहे हैं. खासकर ऑलराउंडर पोजीशन को लेकर. आईपीएल में शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पर हार्दिक एक मामले मे उनसे आगे हैं.
Shivam Dube Vs Hardik Pandya, ICC T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आधा सफर पूरा हो चुका है, इस आधे सफर के बाद कई भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की बदौलत जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना बुन रहे हैं. दो भारतीय खिलाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा हाइप क्रिएट हो रही है. ये दोनों ही ऑलराउंडर हैं.
ये दो ऑलराउंडर हैं शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या. इन दोनों ही खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप में जाने को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय भी रख रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आईपीएल के आधे सफर के बाद दुबे या पंड्या में किसका पलड़ा भारी है.
शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. वहीं, हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. अब आंकड़ों के लिहाज से समझ लेते हैं दुबे और पंड्या में किसका आईपीएल 2024 में दबदबा रहा है.
शिवम दुबे ने अब तक 8 आईपीएल मैचों में कुल 311 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 66 नॉट आउट रहा है. उनका एवरेज 51.83 और स्ट्राइक रेट 169.95 का है. दुबे अब तक (23 अप्रैल) तक 22 छक्के जड़ चुके हैं, वो अपनी बिग हिटिंंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं.
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. पंड्या ने भी मौजूदा आईपीएल में अब तक दुबे के ही बराबर 8 मैच खेले हैं, पर उन्होंने अपनी बल्लेबा से निराश किया है. पंड्या ने 8 मैचों में महज 151 रन 21.57 के एवरेज से बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142.45 का है.
हालांकि हार्दिक पंड्या के साथ एक ही एडवांटेज है, जिसमें वो शिवम दुबे से आगे दिखते हैं. यह उनकी गेंदबाजी है. हार्दिक ने 8 मैचों में 4 विकेट लिए हैं , इसमें उनका बॉलिंग एवरेज 46.50 और इकोनॉमी रेट 10.94 है. इकोनॉमी रेट और बॉलिंंग एवरेज ये दोनों ही आंकड़े चिंताजनक है. हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में अब तक खेले गए कुल 131 मैचों में 57 विकेट झटके हैं. पर उनका इकोनॉमी रेट 8.97 का है, जो बेहद दोयम दर्जे का है.
शिवम दुबे ने आईपीएल में कम की है गेंदबाजी
शिवम दुबे ने इस आईपीएल सीजन में एक बार भी गेंदबाजी नहीं की है. वहीं उन्होंने 2023 सीजन में भी एक बॉल नहीं डाली थी. 2022 आईपीएल सीजन में दुबे ने महज 12 गेंदें (2 ओवर्स) फेंकी थी, जहां उन्होंने 36 रन लुटवा दिए थे. 2021 आईपीएल में शिवम दुबे ने 30 गेंदें (5 ओवर्स) फेंकी अैर 49 रन दिए.
2020 सीजन में शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा गेंदबाजी की थी, तब उन्होंने कुल 9 ओवर्स (54 गेंदें ) फेंके थे और 4 विकेट हासिल किए थे. इससे ठीक पहले यानी 2019 सीजन में तो शिवम दुबे ने महज 10 गेंदे ही फेंकी थीं. यानी साफ है कि शिवम दुबे हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी के मामले में पीछे हैं. कल (23 अप्रैल) ) मैच की पहली पारी के बाद रवि शास्त्री ने उनसे बातचीत में कहा था कि उम्मीद है आपको गेंदबाजी करते हुए देखेंगे, पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उनको गेंदबाजी नहीं दी.
दुबे ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 27 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.44 का रहा था. यानी साफ है दुबे बड़ी पारी खेलने के महारथी हैं.
शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या का बतौर गेंदबाज रिकॉर्ड (IPL)
शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या का बतौर बल्लेबाज रिकॉर्ड (IPL)
हार्दिक पंड्या का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड
30 साल के हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 31.29 के एवरेज से 532 रन और 17 विकेट हैं. वहीं, पंड्या 86 वनडे मैचों में 1769 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनका एवरेज 34.01 और स्ट्राइक रेट 110.35 है. वनडे में पंड्या ने 84 विकेट लिए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक भारत की ओर से 92 मैचों में खेले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 25.43 के एवरेज और 139.83 के स्ट्राइक रेट से 1348 रन बनाए हैं. हार्दिक ने टी20 में 73 विकेट भी लिए हैं, जहां उनका एवरेज 26.71 का है और इकोनॉमी रेट 8.16 है.
शिवम दुबे का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड
30 साल के शिवम दुबे भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं. यहां उनके नाम 39.42 के एवरेज और 145.26 के स्ट्राइक रेट से 276 रन हैं, वहीं इस फॉर्मेट में दुबे के नाम कुल 8 विकेट भी हैं. शिवम ने भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेला है, जहां उन्होंने 9 रन बनाए थे.
शिवम दुबे को मिली इरफान- कैफ की तारीफ
शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को लेकर आईपीएल के बीच में कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट अलग-अलग राय रख रहे हैं. इरफान पठान ने हाल में कहा था कि अगर शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलती है तो उन्हें निराशा होगी. वहीं शिवम दुबे को लेकर मोहम्मद कैफ ने भी उनकी तारीफ की.कैफ ने X पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- दुबे बड़े हिटरों से पहले बल्लेबाजी करने के लिए एकदम सही हैं, वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नंबर 4 या नंबर 5 पर होने चाहिए.