मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठकर लखनऊ से हरदोई तक पहुंच गया बच्चा, RPF ने ऐसे किया रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बच्चे के लिए RPF जवान भगवान का रूप बन गए. दरअसल, एक बच्चे को किसी ने चलती मालगाड़ी के दो पहियों के बीच में बैठा देखकर आरपीएफ को सूचना दी. तब तक बच्चा अपने घर से सौ किलोमीटर दूर हरदोई पहुंच चुका था. यहां मालगाड़ी को रुकवा कर आरपीएफ जवान ने दो पहियों के बीच फंसे बच्चे को बाहर निकाला.

लखनऊ में रेलवे ट्रैक किनारे रहने वाला एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठ गया. इसके बाद मालगाड़ी चल दी और बच्चा वापस नीचे नहीं उतर पाया. इस तरह वह मालगाड़ी के पहियों के बीच फंसा रहा और कई किलोमीटर तक चलकर हरदोई पहुंच गया. यहां गाड़ी को रोक कर बच्चे को सकुशल उतारा गया.

बताया जाता है कि किसी रेलवे कार्मिक को चेकिंग के दौरान मालगाड़ी के पहियों के बीच में फंसा हुआ यह बच्चा दिख गया. इसकी सूचना हरदोई रेलवे सुरक्षा बल को दी गई. रेलवे सुरक्षा बल ने हरदोई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रुकवाकर बच्चे का रेस्क्यू किया गया. बच्चे को रेलवे सुरक्षा बल ने सकुशल मालगाड़ी के डिब्बे के बीच से निकालकर रेलवे सुरक्षा बल हरदोई पोस्ट पर लाया गया.

मालगाड़ी के पहियों के बीच बैठ 100 किलोमीटर दूर पहुंच गया बच्चा  

मालगाड़ी के पहियों के बीच फंसकर हरदोई पहुंचे बच्चे को जब रेस्क्यू किया गया, तो वह काफी डरा-सहमा था. इतने देर तक उसकी जान खतरे में थी.  बच्चे से  नाम पता पूछने के बाद बच्चे को चाइल्ड केयर सेंटर के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चे ने लगभग 100 किलोमीटर का सफर मालगाड़ी के दो पहियों के बीच में बैठकर  तय किया.

लखनऊ का रहने वाला है बच्चा 

बच्चे ने पूछताछ के दौरान अपना नाम अजय पिता पूरन निवासी बालाजी मंदिर राजाजीपुरम आलमनगर लखनऊ का रहने वाला बताया. बच्चे ने बताया कि उसकी मां छोड़कर कहीं चली गई है. बच्चा अपने पिता के साथ भीख मांग कर जीवन यापन करता है. बच्चे ने बताया कि अकेले खेलते खेलते पड़ोस में खड़ी मालगाड़ी के नीचे खाली जगह में बैठ गया और उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर 

अब सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे को मालगाड़ी के पहिये के बीच से निकालते आरपीएफ जवान की फोटो वायरल हो रही है. दरअसल, लखनऊ से रौजा जा अब सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे को मालगाड़ी के पहिये के बीच से निकालते आरपीएफ जवान की फोटो वायरल हो रही है. दरअसल, लखनऊ से रौजा जा रही मालगाड़ी के नीचे दोनों पहियों के बीच की जगह पर  बच्चा बैठा था और तभी ट्रेन चल पड़ी. यह ट्रेन लखनऊ से हरदोई आ रही थी और उसी में पहिया के  बीच की जगह पर बच्चा फंसा बैठा था

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!