एक्सिस माय इंडिया का 69 में से 64 सर्वे सच साबित हुए…रिपोर्ट देखिए

बीजेपी और एनडीए बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छूने जा रहे!

पहले दौर के मतदान से ऐन पहले एक्सिस माई इंडिया का गोपनीय फाइनल ओपिनियन पोल लीक हो गया है। इसके मुताबिक 400 पार तो छोडीये , बीजेपी और एनडीए बहुमत का आंकड़ा भी नहीं छूने जा रहे है। मोदी और उनकी मंडली के दावों की हवा निकल रहा है यह ओपनियन पोल। इंडिया गठबंधन डट कर मुकाबला करता दिख रहा है

इस ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए को 44% वोट और इंडिया गठबंधन को 43% वोट मिलने का अनुमान है जो सिर्फ एक फीसदी कम है। मामूली बढ़त है।

गौरतलब है कि एक्सिस माई इंडिया के अब तक 69 चुनावी सर्वेक्षणों में से 64 सही साबित हुए है।

इसे सहेज कर रखना चाहिए और खूब शेयर किया जाना चाहिए।

लेकिन इंडिया गठबंधन की पार्टियों ,उम्मेदवारो, नेताओ, प्रवक्ताओ, और समर्थको को मेरी यही सलाह होगी कि अपनी महेनत में कोई कमी न करें। कोई खुशफहमी न पाले, ढिलाई न करें नतीजों से पहले ही पीठ न ठोंकने लग जाए। जब तक मुकाबला जीत न जाए तब तब दिल्ही दूर ही है।

देखे नतीजे….

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!