फेवीक्विक वाली बर्बरता… जिस कमरे में बंधक रही लड़की, वहां पहुंची पुलिस, अब आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोजर!

मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में अयान पठान नाम के लड़के ने एक लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. वह लड़की एक महीने तक बंधक रही, जिसे उसने बर्बरता और अत्याचार के अपने हर रूप दिखाए. लड़की अब अस्पताल के बिस्तर पर है. यह घटना इंसानियत को  शर्मसार करने वाली है और सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे समाज में ऐसी क्रूरता कैसे संभव है?

मध्य प्रदेश के गुना में एक लड़की के साथ हुई हैवानियत की कहानी कुछ ऐसी है, जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा. लड़की पड़ोस में रहने वाले अयान पठान नाम के लड़के से प्यार कर बैठी थी, लेकिन अयान की नजर लड़के मकान पर थी. वो मकान को हड़पना चाहता था. जब इस बात की भनक लड़की को लगी तो वह उससे दूर होने की कोशिश करने लगी.

बस इसी बात को लेकर अयान पठान ने लड़की को ऐसी यातनाएं दीं कि देखने वालों का कलेजा कांप जाए. पीड़ित लड़की और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है.

इस मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ अयान पठान ने 17 अप्रैल की रात हैवानियत की. उसने बुरी तरह पीटा और फिर मुंह में मिर्च पाउडर भरकर फेवीक्विक से होंठ चिपका दिए. वह लड़की को एक महीने से बंधक बनाए हुए था और मारपीट करता था.

कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया अपनी टीम के साथ आरोपी अयान पठान को घटनास्थल पर लेकर पहुंचे. आरोपी को हथकड़ी पहना रखी थी. पुलिस ने घटनास्थल की तफ्तीश की. जिस घर में अयान ने लड़की के साथ बर्बरता की थी, उस घर से फेवीक्विक और मारपीट में इस्तेमाल  की गई बेल्ट व प्लास्टिक का पाइप मिला है. आरोपी ने छोटे से कमरे के अंदर लड़की को एक महीने तक बंधक बनाकर रखा और उसे बुरी तरह से यातनाएं दीं.

पीड़िता ने बताया कि घर के अंदर अयान उसके साथ बर्बर तरीके मारपीट करता था. घटना वाली रात अयान ने उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया, उसकी आंखों में लालमिर्च का पाउडर झोंक दिया. मुंह में भी लालमिर्च भर दी और होंठों को Feviquick से चिपका दिया.

जिला अस्पताल में बेटी का इलाज करा रहीं पीड़िता की मां ने कहा कि उसने बेटी को अयान से दूर रहने के लिए कहा था. बेटी को अपने साथ शिवपुरी भी ले गई थी. जब शिवपुरी से लौटकर लड़की गुना वापस आई तो वह अयान के साथ उसके घर पर ही रहने लगी, जहां अयान ने उसके साथ हैवानियत की. आरोपी युवक अयान पठान पेशे से मजदूर है. उसका भाई भी मजदूरी करता है. परिवार तंगहाल है. आरोपी नशे का आदी है. पड़ोसियों ने बताया कि अयान मोहल्ले में अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था. सभी लोग उसके कारण परेशान थे.

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठे किए हैं. जांच को आगे बढ़ाते हुए उसके खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज किया है. ASP मानसिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया था. रेप की धाराओं में कार्रवाई की गई है. आरोपी को लेकर घटनास्थल पर गए थे, जहां से साक्ष्य जुटाए गए.

वहीं नगर पालिका की टीम ने आरोपी के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है. जांच में सामने आया है कि उसके मकान का 375 फीट हिस्सा सरकारी जमीन पर बना है, जिसे तोड़ने की तैयारी है. घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इस वारदात के बाद पूरे गुना शहर के लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. पीड़ित लड़की और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. ऐसे में कुछ संगठनों ने लड़के की करतूत को समाज पर हुए हमले से  जोड़कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!