इजरायल से जुड़े एक कंटेनर शिप पर ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने पिछले हफ्ते कब्जा कर लिया था. इस शिप पर क्रू मेंबर के रूप में 17 भारतीय सवार थे. ईरानी कमांडो सभी क्रू सदस्यों के साथ शिप को ईरान ले गए थे. अब इनमें एक महिला क्रू मेंबर भारत लौट आई हैं. इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर ‘मोदी की गारंटी’ पर मुहर लगाई.
ईरान द्वारा कब्जा किए गए कंटेनर शिप पर सवार भारतीय क्रू मेंबर्स में एक भारत लौट आई हैं. केरल के त्रिशूर की रहने वाली एन टेसा जोसेफ को सुरक्षित भारत लाया गया है. वह कंटेनर शिप पर सवार उन भारतीय क्रू मेंबर्स का हिस्सा थीं, जिन्हें ईरानी कमांडो ने जब्त कर लिया था. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “मोदी की गारंटी हमेशा देश या विदेश में डिलीवर करती है.”
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि तेहरान में भारतीय मिशन कंटेनर जहाज के बाकी 16 भारतीय क्रू सदस्यों के साथ संपर्क में है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत लौटी क्रू सदस्य स्वस्थ्य और भारत में अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं.
बाकी क्रू सदस्यों से संपर्क में भारतीय एंबेसी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “केरल के त्रिशूर से भारतीय डेक कैडेट एन टेसा जोसेफ, जहाज एमएससी एरीज पर चालक दल की सदस्य थी जो आज घर लौट आईं.” उन्होंने बताया कि ईरान में भारतीय एंबेसी ने ईरानी अधिकारियों के सहयोग से उसकी वापसी की सुविधा मुहैया कराई. बाकी 16 क्रू सदस्यों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिशन ईरानी पक्ष के संपर्क में है.
शिप पर सवार थे 17 भारतीय क्रू सदस्य
भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने मंगलवार को इंडिया टुडे को बताया कि कंटेनर जहाज पर सवार सभी 17 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि फारस की खाड़ी में मौसम की स्थिति अच्छी नहीं है और मौसम साफ होने पर जहाज पर मौजूद भारतीयों को घर भेज दिया जाएगा.
ईरान ने 13 अप्रैल को किया था शिप पर कब्जा
ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल से जुड़े शिप पर कब्जा कर लिया था. इस शिप पर ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने हेलिकॉप्टर से रेड की थी और शिप को ईरान ले गए थे. इस शिप का संचालन किसी इइजरायल को विदेशी मदद भेजी जा सकती है. यही वजह है कि उन्होंने शिप को कब्जे में लिया था.