वो ‘Amul Babies’ हैं, उनकी बजाय लोग बाघ-गैंडों को देखेंगे… असम CM हिमंता का राहुल-प्रियंका पर हमला

प्रियंका गांधी सोमवार को असम के जोरहाट में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के साथ चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसे लेकर जब हिमंता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि केवल दो से तीन हजार लोग ही वहां पहुंचे थे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल और प्रियंका को ‘अमूल बेबीज’ बताकर तंज कसते हुए कहा कि असम के लोग चुनाव प्रचार में भाई-बहन की जोड़ी देखने की बजाय काजीरंगा में बाघ और गैंडों को देखना ज्यादा पसंद करेंगे.

उन्होंने कहा कि असम के लोग गांधी परिवार के ‘Amul Babies’ को देखने क्यों आएंगे? इससे अच्छा वो जंगल में घूमें और वहां अलग-अलग जानवरों को देखकर आनंद उठाएं

प्रियंका गांधी सोमवार को असम के जोरहाट में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के साथ चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसे लेकर जब हिमंता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि केवल दो से तीन हजार लोग ही वहां पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि लोग प्रियंका गांधी को देखने क्यों आएंगे? इसकी बजाय लोग बाघों और गैंडों को देखने काजीरंगा जाएंगे. ये उनके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा. उन्होंने ये भी कहा कि क्या गांधी परिवार को देखने से कोई फायदा है. इस दौरान उन्होंने राहुल-प्रियंका को ‘Amul Babies’ बताया. हिमंता ने कहा कि वो (राहुल-प्रियंका) अमूल कैंपेन के लिए बिल्कुल सही हैं. इसलिए वो अमूल बेबीज हैं. अमूल बेबी की बजाय एक  गैंडे को देखने जाएं, वो ज्यादा फायदेमंद होगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही हिमंता सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को भी आड़े हाथों लिया था. गौरव गोगोई के शिवसागर में ईद पर नमाज अदा करने पर हिमंता ने उनकी आलोचना की थी. हिमंता ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गौरव गोगोई राहुल गांधी के साथ असम में सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. मुझे लगता है कि उनके भीतर ईद के प्रति जितना सम्मान है, उतना ही  सम्मान राम मंदिर के लिए भी होना चाहिए

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!