Rajasthan: नाबालिग दलित लड़की का अपहरण के बाद रेप, फिर धर्म परिवर्तन कर पढ़ाया निकाह, अलवर में मचा बवाल

अलवर जिले से एक 17 साल की नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराए जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की  जा रही है

राजस्थान के अलवर जिले से एक 17 साल की नाबालिग दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ रेप और जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 363, 366A, 376(2)N , SC -ST एक्ट और पॉक्सो  एक्ट में दर्ज किया. केस की जांच रामगढ़ डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई को सौंपी गई है. दलित समाज ने केस में आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ एक्शन न लेने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

इस मामले पर डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि 15 अप्रैल को बगड़ तिराहे थाने में दलित नाबालिक लड़की के परिजनों ने अपहरण रेप और जबरन शादी करने का मामला थाने में दर्ज कराया था. इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है. मामले में शामिल दोषियों के  खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 13 अप्रैल को चांदी की पायल ठीक कराने  बाजार गई थी. इसी दौरान वो रास्ते से कहीं गायब हो गई.

नाबालिग का अपहरण, रेप और निकाह पढ़ाया गया

परिजनों ने जब बेटी को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि आरोपी साबिर उसे अपने साथ गांव ले गया है. इसके बाद सबिर के परिजनों ने  बताया कि वो रात तक उनकी बेटी को घर छुड़वा देंगे. लेकिन रात तक बेटी घर नहीं आई तो उन्होंने फिर से सबिर के परिजनों से बात की तो उन्होंने कहा कि लड़की का धर्म परिवर्तन करवा कर उसका सबिर से निकाह पढ़ लिया गया है. यह सुनकर लड़की के परिजनों के पैरों तले  जमीन खिसक गई. मंगलवार को ग्रामीण न्याय के लिए डीएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले की गहराई से जांच  की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. भाजपा के रामगढ़ मंडल के महामंत्री दिनेश गौतम ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है. पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर लेना चाहिए अन्यथा दलित समाज आंदोलन करेगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!