चुनाव के बाद देश में हो सकते हैं मणिपुर जैसे हालात

भाजपा जीती तो देश में दोबारा नहीं होंगे चुनाव !

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने यह दावा किया था कि चुनावी बॉन्ड केस हिंदुस्थान का नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। अब एक बार फिर उनके बयान ने सनसनी मचा दी है। इस बार उन्होंने दावा किया है कि अगर भाजपा को इस साल हो रहे लोकसभा चुनाव में जीत मिलती है तो देश में दोबारा चुनाव नहीं होंगे। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में मणिपुर जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उनके दावों ने एक बार फिर भाजपा की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परकला प्रभाकर के इन दावों ने निश्चित तौर पर चुनावी समर में घमासान मचा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने कहा कि अगर इस बार भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदल जाएगा, देश का नक्शा बदल जाएगा। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर २०२४ में दोबारा यही सरकार बनती है तो उसके बाद फिर कभी चुनाव नहीं होगे। कांग्रेस ने परकाला प्रभाकर का ये वीडियो शेयर किया है। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं जब उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला हो। चाहे वो चुनावी बॉन्ड का मुद्दा हो या देश की इकोनॉमी का परकला प्रभाकर मोदी सरकार की आलोचन करते रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कई बार सरकार को घेरा है। देश की अर्थव्यवस्था, जिसकी बागडोर निर्मला सीतारमण संभालती हैं वो उस पर भी आलोचना कर चुके हैं। देश की इकोनॉमी की आलोचना करते हुए उन्होंने भाजपा को पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह की आर्थिक नीति को अपनाने की सलाह दे दी।
ऐसी संभावना है कि अगर यही सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो फिर आप एक और चुनाव की उम्मीद मत कीजिए। इसके बाद चुनाव होगा ही नहीं। देश का संविधान और नक्शा पूरी तरह से बदल जाएगा। इसको पहचान भी नहीं सकते। आप लाल किले से नफरत की बातें सुनेंगे, जो बहुत ही खतरनाक है। जो आज मणिपुर में हो रहा है वह कहीं भी हो सकता है। किसानों और लद्दाख जैसा हाल पूरे देश में होने वाला है।’
‘बदल जाएगा देश का संविधान’
परकला प्रभाकर ने कहा, ‘अभी आपके पास जो देश का संविधान और नक्शा ये पूरी तरह से बदल जाएगा। आप इसे पहचान भी नहीं पाएंगे। अभी आपको पाकिस्तान भेजने, इसे मारने या भगाने की बातें जो धर्म संसद जैसी जगहों से सुनाई दे रही हैं, वो बातें आप लाल किले से सुनेंगे।’ अर्थशास्त्री ने कहा, ‘इस तरह की बातों को लेकर एकदम खुला खेल होगा। यही सबसे बड़ा खतरा है।’ निर्मला सीतारमण के पति परकला ने पूरे देश में मणिपुर जैसे हालात पैदा होने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘अभी आपको लग रहा है कि हिंसा मणिपुर में हो रही है, इसलिए हमारे यहां होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसा आपको सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो आज मणिपुर में हो रहा है, वो कल को आपके या हमारे राज्य में भी हो सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!