भाजपा के चक्रव्यूह में फसी कांग्रेस…. दलबदलुओं को टिकट का अंजाम

रामकिशोर शुक्ला ने खुलासा करते हुए कहा, अक्टूबर 2023 में आरएसएस के जिला पदाधिकारी ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि भाजपा प्रत्याशी का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से खुलकर विरोध किया जा रहा है. लगता है कि भाजपा प्रत्याशी यहां से चुनाव हार जाएगा. इसके लिए आपको कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना पड़ेगा.

इंदौर जिले की महू के कद्दावर नेता रामकिशोर शुक्ला के भाजपा में शामिल होने के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने विधायक उषा ठाकुर और संगठन के बड़े नेताओं के कहने से कांग्रेस जॉइन की थी, क्योंकि विधान विधानसभा चुनाव के दौरान भितरघात के चलते भाजपा को महू सीट पर विजय नहीं दिख रही थी. शुक्ला ने खुलासा किया कि महू विधानसभा सीट पर BJP कैंडिडेट उषा ठाकुर को जिताने के लिए बड़े नेताओं और संघ के एक मित्र ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए कहा था. इससे कांग्रेस के वोट बंट गए और उषा ठाकुर आसानी से चुनाव जीत गईं.

रामकिशोर शुक्ला ने खुलासा करते हुए आगे कहा, ”अक्टूबर 2023 में संघ के जिला पदाधिकारी ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि भाजपा प्रत्याशी का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से खुलकर विरोध किया जा रहा है. लगता है कि भाजपा प्रत्याशी यहां से चुनाव हार जाएगा. इसके लिए आपको कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना पड़ेगा. हालांकि, कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे, जिसकी व्यवस्था पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा की गई है. उधर, मैंने जब विधायक उषा ठाकुर से चुनाव लड़ने के संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने भी स्वीकृति दे दी. उसके बाद मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया.
मध्य प्रदेश में कमलनाथ के गलत गेम प्लान ने कांग्रेस को हासिये पर लाकर खड़ा कर दिया, कहीं इसी चक्रव्यूह में भाजपा ना फस जाए क्योंकि थोक में कांग्रेसी कर रहे हैं दलबदल।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!