जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव, मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा’, PM मोदी ने उधमपुर में किए दो बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए दो बड़े ऐलान किए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव होंगे. प्रधानमंत्री का यह ऐलान इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टिया आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रही हैं.

पीएम मोदी ने शुक्रवार की रैली में कहा,’मैं उधमपुर और जम्मू-कश्मीर का दौरा करता रहा हूं. मुझे वह स्वागत याद है, जो 1992 की एकता रैली के दौरान उधमपुर में किया गया था. उस समय हमारा लक्ष्य लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराना था.’

पीएम मोदी ने कहा,’2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका था. उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था. तब मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा. मैंने अपनी गारंटी पूरी कर दी है. यह पहला चुनाव है, जब सीमा पार से आतंक,पत्थरबाजी, हमले चुनावी मुद्दे नहीं हैं. यह चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं है. यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’इस मैदान पर ही 10 साल पहले मैंने कहा था कि आप मुझ पर भरोसा रखें. मैं दशकों पुराने मुद्दों का समाधान करूंगा. मैंने महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की गारंटी दी थी. लोगों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को आयुष्मान चिकित्सा बीमा कवर मिल रहा है. दूर-दराज के इलाकों में सड़कें बनी हैं. दूर-दराज के इलाकों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है. मोदी की गारंटी का मतलब है पूरी करने की गारंटी.’

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!