बीमार मां का हॉस्पिटल में निधन हो गया, कांग्रेस सरकार में मुझे पेरोल नहीं मिली थी’, पुराना किस्सा याद कर भावुक हुए राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा जिन्होंने (कांग्रेस) 1975 में देश में इमरजेंसी लगाई, आज वे हम पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं. मैं इमरजेंसी के दौरान जेल में था. मुझे आपातकाल का विरोध करने के चलते जेल में डाला गया था. तब मेरी माताजी बीमार थीं. उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और उनका निधन हो गया. मुझे रिहाई नहीं मिली थी.

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पर निशाना साधा और उनके तानाशाही के आरोप को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाई थी, वे लोग हमपर तानाशाही का आरोप लगाते हैं. इमरजेंसी के उस काले दौर का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह भावुक भी हो गए, क्योंकि उस दौरान का उनका निजी पारिवारिक अनुभव भी काफी बुरा रहा था. इसी समय राजनाथ सिंह की मां का निधन हो गया था. वह काफी दिनों तक अस्पताल में रहीं, लेकिन राजनाथ सिंह जेल में बंद थे और उन्हें पैरोल नहीं मिल सकी थी

अंत समय से मां से नहीं मिल सके थे रक्षामंत्री

ANI से हुई विशेष बातचीत में कहा कि, जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाई थी, वे लोग हमपर तानाशाही का आरोप लगाते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा जिन्होंने (कांग्रेस) 1975 में देश में इमरजेंसी लगाई, आज वे हम पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं. मैं इमरजेंसी के दौरान जेल में था. मुझे आपातकाल का विरोध करने के चलते जेल में डाला गया था. तब मेरी माताजी बीमार थीं. उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया और 21 दिनों तक हॉस्पिटल में रही थीं, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद में उनको देखने भी नहीं जा पाया. मुझे पैरोल नहीं मिली.

इसी बीच वह नहीं रहीं, उनका निधन हो गया, लेकिन मुझे रिहाई भी नहीं मिल सकी. मैं तो मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाया, ऐसा बताते हुए राजनाथ सिंह कुछ देर के लिए मौन हो जाते हैं और फिर रुंधे गले से कहते हैं, हैरानी होती है कि ये लोग हम पर तानाशाही का आरोप लगा रहे हैं.

आतंकवाद पर भी की बात

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान से मेरी यही अपेक्षा है कि यदि वह आतंकवाद का सहारा लेकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू पाए. यदि पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ है, नहीं कर सकते हैं तो फिर पड़ोसी देश भारत से सहयोग ले सकते हैं.आतंकवाद को रोकने के लिए भारत उनका सहयोग करने के लिए तैयार है.

कोई भी हमारी जमीन पर नहीं कर सकता है कब्जा

क्या चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा किया गाया है? इसका जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार रहते हुए  कोई एक भी इंच की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है. हम अपनी जमीन कतई नहीं जाने देंगे. PoK का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पीओके हमारा था, है और रहेगा.’

चीन पर भी साधा था निशाना

दो दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों का “नाम बदलने” पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. रक्षा मंत्री नेकहा कि अगर भारत ने भी इसी तरह के प्रयास किए, तो क्या इसका मतलब यह होगा कि चीन के वे इलाके “हमारे क्षेत्र का हिस्सा” बन गए हैं.’ मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के नामसाई इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में 30 स्थानों के नाम बदलने के चीन के कदम से जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!