वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पिटबुल डॉग नाबालिग बच्चे को बुरी तरह से नोच रहा है. बच्चा अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है पर पिटबुल उसे काटता रहा. यह घटना मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास हुई. बताया जा रहा है कि पीड़ित अल्ताफ को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिटबुल डॉग ने एक 16 साल के नाबालिग बच्चे पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस घटना के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. लेकिन पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है, यह घटना वैशाली सेक्टर-3 में हुई. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के जीटीवी अस्पताल में रेफर किया गया है.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पिटबुल नाबालिग बच्चे को बुरी तरह से नोच रहा है. बच्चा अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है पर पिटबुल उसे काटता गया. यह घटना मंगलवार शाम साढ़े चार बजे के आसपास हुई. बताया जा रहा है कि पीड़ित अल्ताफ को जख्मी हालत में नजदीकी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के जीटीवी अस्पताल भर्ती कराया गया.
16 साल के लड़के पर पिटबुल ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक पिटबुल का मालिक कुछ दिन पहले ही पड़ोस में शिफ्ट हुआ. आस-पड़ोस के लोगों से उसने पिटबुल डॉग के रजिस्ट्रेशन होने की बात बताई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इजाजत दे दी. लेकिन मंगलवार को पिटबुल ने एक नाबालिग लड़के पर हमला बोल दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिटबुल की आक्रमकता को देखकर कोई भी अल्ताफ को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. लेकिन स्ट्रीट डॉग्स ने पिटबुल पर हमला किया और बच्चे को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.
पीड़ित बच्चे को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटन की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पिटबुल को पकड़कर अपने साथ ले गई. बता दें, केंद्र सरकार के सुझाव के बाद अब यूपी सरकार ने कुत्तों की करीब 23 खतरनाक नस्लों पर प्रतिबंध लगाया है. कुत्ते काटने की घटनाओं में हो रही मौतों को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.