कांग्रेस के वो 3 वादे… जिसपर घेरने के लिए बीजेपी 88 साल पुराना मुस्लिम लीग का घोषणापत्र दिखा रही

कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बीजेपी लगातार उस पर हमले कर रही है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी को अपना इतिहास याद रखना चाहिए.

कांग्रेस ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित इस घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया गया है. लेकिन इस घोषणापत्र के ऐलान के साथ ही सियासी बवाल भी मच गया. बीजेपी लगातार इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर रही है.

पीएम मोदी ने अपनी एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी. अब बीजेपी ने मुस्लिम लीग के 1936 के घोषणापत्र और कांग्रेस के 2024 के घोषणापत्र के तीन बिंदुओं की आपस में तुलना की है.

बीजेपी ने ऐसे की तुलना 

बीजेपी के मुताबिक, ‘1936 में मुस्लिम लीग ने अपने मेनिफेस्टों में कहा था कि वह मुस्लिमों के लिए शरिया व्यक्तिगत कानूनों (पर्सनल लॉज) की रक्षा करेगी. 2024 में कांग्रेस ने भी कहा है कि वह यह तय करेगी कि अल्पसंख्यकों के व्यक्तिगत कानून हों. 1936 में मुस्लिम लीग ने कहा ता कि वो बहुसंख्यकवाद के खिलाफ लड़ेगी. 2024 में कांग्रेस ने कहा है कि भारत में बहुसंख्यकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. 1936 में मुस्लिम लीग ने कहा था कि हम मुस्लिमों के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप और नौकरियों के लिए संघर्ष करेंगे. 2024 में कांग्रेस ने कहा है कि हम इंश्योर करेंगे कि मु्स्लिम छात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिले.’

कांग्रेस का जवाब

वहीं कांग्रेस की तरफ से भी जवाबी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मोदी-शाह के राजनीतिक और वैचारिक पूर्वजों ने स्वतंत्रत संग्राम में भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था…मोदी-शाह के वैचारिक पूर्वजों ने 1942 में महात्मा गांधी के “भारत छोड़ो” आह्वान का विरोध किया था, जो मौलाना आज़ाद की अध्यक्षता में किया गया आंदोलन था.हर कोई जानता है कि कैसे प्रसाद मुखर्जी ने 1940 के दशक में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन करके बंगाल, सिंध और एनडब्ल्यूएफपी में अपनी सरकारें बनाईं

खड़गे ने कहा, “मोदी जी के भाषणों में आरएसएस की गंध आती है, बीजेपी का चुनावी ग्राफ दिन-ब-दिन गिर रहा है, इसलिए आरएसएस को अपने सबसे अच्छे दोस्त  मुस्लिम लीग की याद आने लगी है!सच्चाई यह है कि कांग्रेस का न्याय पत्र भारत के 140 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है. उनकी संयुक्त ताकत मोदी जी के 10 साल के अन्याय को खत्म कर देगी.”

नड्डा बोले तुष्टिकरण कर रही है कांग्रेस

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र विभाजन का खाका है, जिन्ना के मुस्लिम लीग एजेंडे की स्पष्ट प्रतिकृति है. राष्ट्रीय एकता पर तुष्टीकरण की राजनीति को प्राथमिकता देकर, कांग्रेस विभाजन को कायम रखना चाहती है. भारत ने पहले भी पर ऐसी विभाजनकारी राजनीति को खारिज किया है और फिर भी ऐसा करेगा. भाजपा ध्रुवीकरण के इस खतरनाक रास्ते खिलाफ मजबूती से खड़ी है और सभी के लिए समावेशी शासन के लिए प्रतिबद्ध है.’

घोषणा पत्र में क्या कहा था कांग्रेस ने 

कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में अल्पसंख्यकों के लिए वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी को मौका दिया जाता है तो वह संविधान के अनुच्छेद 15, 16, 25, 26, 28 29 और 30 के तहत धार्मिक अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकारों का आदर करेगी और उन्हें बरकरार रखेगी. कांग्रेस ने कहा है कि वह विदेश में पढ़ाई करने के लिए मौलाना आजाद छात्रवृत्ति को फिर से लागू करेगी और छात्रवृत्ति की संख्या बढ़ाएगी. इसके अलावा कांग्रेस ने कहा, ‘वह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक नागरिक की मौलाना आजाद छात्रवृत्ति को फिर से लागू करेगी और छात्रवृत्ति की संख्या बढ़ाएगी. इसके अलावा कांग्रेस ने कहा, ‘वह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक नागरिक की स्वतंत्रता हो. कांग्रेस व्यक्तिगत कानूनों में सुधार को बढ़ावा देगी. यह सुधार संबंधित समुदायों की भागीदारी और सहमति से किए जाएंगे.’

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!