पिछले 6 महीने से चल रही इजरायल-हमास की जंग के बीच इजरायली सेना ने अपने सैनिकों को गाजा इलाके से वापस बुला लिया है. IDF कमांडर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए इजरायल के अगले कदम के बारे में बात की है. लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने ये भी संकेत दिया है कि इजरायल अभी जंग से पीछे नहीं हटने वाला है.
पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच की जंग को 6 महीने गुजर चुके हैं. इजरायली सेना के द्वारा गाजा पर किए गए हवाई हमलों में अब तक करीब 33 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इजरायल की सेना ने रविवार को ऐलान किया कि उसने दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस से अपनी सेना वापस बुला लिया है. अधिकारियों ने कहा है कि सेना हमास के गढ़ राफा में जाने की तैयारी कर रही है.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना (IDF) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि गाजा में जंग जारी है और हम अभी रुकने वाले नही हैं. हमास के सीनियर अधिकारी अभी भी दक्षिणी गाजा पट्टी इलाके में छिपे हुए हैं, हम उन तक पहुंचेंगे.
मीडिया रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इजरायल, राफा को खाली करने की तैयारी कर रहा है
के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बताया कि रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस से इजरायली सैनिकों की वापसी राफा सहित आगे के मिशनो की तैयारी के लिए इलाका छोड़ दिया.
ईरान पर इजरायल ने क्या कहा?
IDF चीफ हलेवी ने यह भी कहा कि इजरायल, ईरान के संभावित हमले से खुद को बचाने की तैयारी कर रहा है. ईरान ने पिछले हफ्ते सीरिया में इजरायल द्वारा कथित तौर हो गई थी. हलेवी ने कहा कि आईडीएफ ‘हमले और बचाव में’ तेहरान से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.