लोकतंत्र के पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाएं- कमिश्नर शहडोल

शहडोल संभाग कमिश्नर श्री बीएस जामोद ने शानिवार को अनूपपुर जिले के बरतरई में साप्ताहिक बाजार भ्रमण के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सभी मतदाता मिलकर लोकतंत्र के महापर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाए, यह पर्व 5 साल में एक बार आता है। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के सभी मतदाता 19 अप्रैल को मतदान केंद्र जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि मतदान कर सच्चे नागरिक की पहचान बनाए। इस अवसर एडीजीपी ने भी सभी मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को सभी मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान केंद्र में जाकर मतदान करें और लोकतंत्र केा मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। एडीजीपी ने कहा कि हमें लोकतंत्र में समान रूप मताधिकार दिया गया है सभी के मतों का मूल्य एक सामान है हम सबको मत देने का अधिकार दिया गया है इसके महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता 19 अप्रैल की तिथि याद रखें तथा इस तिथि को मतदान केंद्र जाकर मतदान करें।

‘’100% वोट दो, सारे काम छोड़ दो।‘’

“डरने की क्या बात है, पुलिस प्रशासन साथ है।”

माननीय भारत निर्वाचन आयोग के स्‍वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता और पुलिस प्रशासन पर जनता का विश्वास जागृति के लिए एडीजीपी डी.सी. सागर द्वारा थाना प्रभारी नोरोजाबाद अरुणा द्विवेदी और थाना स्टॉफ, समाजसेवी संतोष द्विवेदी और जनता के साथ जिला उमरिया के नौरोजाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिनौरा, महुरा, मसूरपानी, भनपुरा में 100% मतदान के लिए जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ सभा की गई। जनता में यह भी संदेश दिया गया कि पुलिस और प्रशासन लोकसभा चुनाव के दौरान स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं भयमुक्‍त वातावरण में मतदान सम्‍पन्‍न कराने के लिए कटिबद्ध होकर ड्यूटीरत है।

विगत विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मानपुर विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्र धूपखेड़ा में एक महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान वोट डाला गया और वोट करने के कुछ समय बाद ही अस्पताल जाकर उसे शिशु रत्न की प्राप्ति हुई। इस उदाहरण से महिला ने मतदान करके देशभक्ति का संदेश दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!