महागठबंधन की वजह से बिहार में पूर्णिया सीट आरजेडी के हिस्से में आई है, जबकि यहां से पप्पू यादव चुनाव लड़ने को लेकर जिद पर कायम हैं. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह मर जाएंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट पर हमेशा से कांग्रेस की ही दावेदारी रही है
आरजेडी और कांग्रेस के विरोध के बाद भी गुरुवार को पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के चलते पूर्णिया आरजेडी के हिस्से में आई है. अब इसके बाद पप्पू यादव के तेवर बगावती हो गए और वे बुलेट चलाकर नॉमिनेशन के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थक भी साथ रहे. बता दें कि पप्पू यादव तीन बार पूर्णिया से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.
जब इस संबंध में पप्पू यादव से ‘आजतक’ ने बात की तो उन्होंने कहा कि मैं आजीवन कांग्रेस के साथ रहूंगा. 14 दिन से हमको टॉर्चर किया गया. हमें गंदी राजनीति नहीं करनी है. पूर्णिया में कभी आरजेडी चुनाव नहीं लड़ी. इस इलाके में 20 साल हम लड़े. अब लगातार माहौल खराब किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने क्यों कहा कि आप नामांकन वापस ले लीजिए. इस सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि अखिलेश प्रताप सिंह से हमारे व्यक्तिगत अच्छे संबंध हैं. मैं कांग्रेसी सिपाही हूं. हर वर्कर कांग्रेसी है, मैं उनके दिल में हूं. मैं कांग्रेस को बिहार मे मजबूत करना चाहता हूं. मेरे नेताओं के लिए देश पहले है
ये पूछने पर कि नामांकन वापस ले रहे हैं या नहीं. इस सवाल के जवाब में पप्पू यादव ने कहा कि मैं कांग्रेस के समर्थन से यहां उतरा हूं. मैं एक साल से यहां प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया कर रहा हूं. सबको पता है कि यहां मैंने लोगों के बीच क्या किया है. मैं जिस लायक हूं, उस लायक मुझको रखा जाए. मुझे जनता का आशीर्वाद मिल रहा हूं. हम पूर्णिया से कहीं नहीं जाएंगे. यहां के लोगों की ही सेवा करेंगे.
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पप्पू यादव को दिया है अल्टीमेटम
बिहार कांग्रेस ने पप्पू यादव को अल्टीमेटम देते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन वापस लेने को कहा है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष इजाजत नहीं देता है. और भी लोग हैं, जिनको टिकट नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी इस तरह की चीजें एक्सेप्ट नहीं करती. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नामांकन वापस लेने के लिए अभी समय बचा हुआ है. पप्पू यादव अपना नामांकन वापस ले लें.