19 अप्रैल 2024 के लोकसभा महापर्व की तैयारी में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे कनिश्नर, ADGP, DIG, कलेक्टर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य- शहडोल

 

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने कहा है कि शहडोल संभाग का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान कराना है। उन्होनें कहा कि 19 अप्रैल को शहडोल संभाग के सभी मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान करें। कमिष्नर ने कहा कि हमारा लक्ष्य शान्तिपूर्ण और सुचारू मतदान कराना है। मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करें इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। कमिश्नर ने कहा कि मतदान शत प्रतिशत से कम नहीं यही हमारा लक्ष्य है। हम सबको मिलकर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करना है। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद आज उमरिया जिले के ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि 19 अप्रैल को सभी मतदाता लोकतंत्र को मतबूत बनाने के लिए मतदान करें और अन्य मतदाताओ को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजीपी शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर ने कहा कि हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान है, उन्होनें कहा कि 19 अप्रैल को सभी मतदाता स्वतंत्र और निर्भीक हो कर मतदान केन्द्रों तक जाएं और अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होेंने कहा कि हम सब प्रजातंत्र के नायक हैं और हमारा वोट प्रजातंत्र को मतबूत और सशक्त बनाने के लिए निर्णायक है, हम सभी को अपने मत का महत्व समझना चाहिए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी शहडोल सुश्री सविता सुहाने ने कहा कि लोकतंत्र में हमें बहुत से अधिकार प्राप्त हैं और बहुत से कर्तव्य भी है। उन्होनें कहा कि लोकतंत्र को मतबूत और सशक्त बनाने के लिए मतदान करना भी हमारा कर्तव्य हैं। उन्होनें कहा कि 19 अप्रैल को मतदाता मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग निडर होकर करे। श्री बी एस जामोद, श्री डी सी सागर अपने टीम के साथ निरंतर लोगो को १००% मतदान के लिए तरह – तरह के कार्यक्रम आयोजित कर प्रोत्साहित कर रहे हैं

शहडोल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु अनुविभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक मेें सामग्री वितरण, रूट चार्ट सहित अन्य निर्वाचन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की।मतदान कराने वाले समस्त कर्मचारी अधिकारी के शत प्रतिशत प्रशिक्षण की तैयारी का जायजा लिया साथ ही सेल्फी पॉइंट की व्यवस्था दुरुस्त कराए

   

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी कड़ी में आज जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्ति करने एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनन्द राय सिन्हा के नेतृत्व में जनपद शिक्षा केन्द्र बुढ़ार से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकहो तक मतदाता जागरूकता अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई बाईक रैली के दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे भी लगाए गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!