बाथरूम से सीढ़ियों तक शव ही शव… आतंकियों के हमले के बाद ऐसा था मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल का मंजर

रूसी मीडिया में हमलावरों की तस्वीर जारी की गई और दावा किया गया कि ये लोग रशियन नहीं कोई विदेशी भाषा बोल रहे थे. अभी 5 दिन पहले ही पांचवी बार रूस की बागडोर संभालने वाले पुतिन के लिए ये हमला उनकी सरकार को झकझोर देने वाला था. घटना के अगले दिन रूस की पुलिस ने दावा किया कि चारों हमलावर सहित 11 लोग पकड़े जा चुके हैं.

मॉस्को में आतंकी हमले के बाद क्रोकस हॉल खंडहर में बदल चुका है. गोलीबारी के साथ आग लगने की वजह से जो लोग वहां से नहीं निकल पाए, उनके शव इमारत के अलग-अलग हिस्से से मिल रहे हैं. हमले का नया वीडियो दिल दहलाने वाला है. वहीं, हमले के बाद की जो तस्वीरें नजर आ रही हैं वह और भी डरावनी हैं.

रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. साल 2004 के बाद 20 सालों में हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा और निंदनीय हमला बन गया है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और सैकड़ों लोग अभी भी अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं. बता दें कि साल 2004 में रूस में बेसलान स्कूल में ऐसा ही हमला किया गया था. हमले के बाद शनिवार को मॉस्को क्षेत्र के  गवर्नर एंड्रे वोरोब्योव ने घटना स्थल का जायजा लिया था.

वह जब क्रोकस कन्सर्ट हॉल पहुंचे तो वहां के वीभत्स नजारे चौंकाने वाले थे. महज एक दिन पहले तो जो हॉल अपनी चमक-दमक, खूबसूरती और लैविश लुक के लिए जाना जाता था, अब वह राख के ढेर में तब्दील हो चुका है. रूसी मीडिया में हमलावरों की तस्वीर जारी की गई और दावा किया गया कि ये लोग रशियन नहीं कोई विदेशी भाषा बोल रहे थे. अभी 5 दिन पहले ही पांचवी बार रूस की बागडोर संभालने वाले पुतिन  के लिए ये हमला उनकी सरकार को झकझोर देने वाला था. घटना के अगले दिन रूस की पुलिस ने दावा किया कि चारों हमलावर सहित 11  लोग पकड़े जा चुके हैं.

इन्हें यूक्रेन और बेलारूस के बॉर्डर पर पकड़ा गया ये लोग यूक्रेन बॉर्डर की तरफ ही भागने की कोशिश कर रहे थे. रूस की फेडेरल सेक्यूरिटी सर्विस यानी एफएसबी के मुताबिक हमलावरों का यूक्रेन के साथ संपर्क था. वैसे यूक्रेन ने बयान जारी कर साफ कर दिया था इस हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है. हमले के बाद ही आईएसआईएस खुरासान ने इसकी जिम्मेदारी ले ली थी.

रूस का दावा है कि पकड़े गए चार आतंकियों में से 2 ने पूछताछ के दौरान माना है कि उन्हे एक मिलियन रूबल यानी 10,836 डॉलर दिए जाने का वादा किया गया था. हमला कहां करना है इसकी जानकारी उन्हे टेलिग्राम के जरिए मिली थी. तलाशी के दौरान कार से ताजिकिस्तान का पासपोर्ट भी मिला है. इस्लामिक स्टेट खुरासान में ईरान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान के कुछ हिस्से हैं। ये आतंकी संगठन पुतिन की नीतियों का अरसे से विरोध करता रहा है। नैट इस हमले के बाद रूस की तरफ से सख्त संदेश दिया गया है कि दोषी किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे.

राजधानी के मशहूर कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले का असर रूस-यूक्रेन की लड़ाई पर भी पड़ा है. यूक्रेन ने पूरे देश में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया है.

मॉस्को हमले को लेकर रूस की तरफ से यूक्रेन को घेरने की कोशिश हो रही है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि पुतिन हर बार अपनी गलती के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!