अनूपपुर: सड़क पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से टकराई मोटरसाइकिल, मौके पर दो युवकों की मौत

अनूपपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इनकी बाइक सड़क पर खड़े खराब ट्रक में पीछे से टकरा गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। .

अनूपपुर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ़ के बीच बुधवार रात मुख्य मार्ग के किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई।  घटना की सूचना राहगीरों पर 100 डायल और पुलिस पहुंची और शवों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां गुरुवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

बता दें कि दो युवक मदनलाल सिंह एवं संपत सिंह कोतवाली थाना अनूपपुर के पसला गांव निवाली है। वे किसी काम से मोटरसाइकिल (एमपी 65एम ई 6634) से जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में पसला एवं भोलगढ के बीच उनकी बाइक बीच सड़क पर खड़े ट्रक (आरजे  17जी ए 8962) से टकरा गई। ट्रक में खराबी आने के कारण खड़ा था। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!