इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत आज (22 मार्च) से हो रही है. पर दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग के शुरू होने से पहले ही कई टीमों से स्टार खिलाड़ी अब तक बाहर हो चुके हैं, कई खिलाड़ी चोट तो कुछ व्यक्तिगत वजहों से बाहर हुए हैं. देखिए आईपीएल से बाहर हो चुके खिलाड़ियों की अपडेटेड लिस्ट
IPL 2024 Unavailable Players and replacements List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत आज ( 22 मार्च 2024) से हो रही है. मगर उससे पहले ही एक के बाद एक लगातार कई टीमों को बड़े झटके लगे हैं. कुछ खिलाड़ी इंजरी तो कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर हो चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन से अब तक मोहम्मद शमी, मार्क वुड, जेसन रॉय और हैरी ब्रूक समेत कई स्टारप्लेयर बाहर हुए हैं. अब तक की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 13 खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से बाहर हो चुके हैं.
आईपीएल से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट में नाम राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा का जुड़ा है. वहीं चेन्नई की टीम से ‘बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना भी बाहर हुए हैं
जाम्पा ने व्यक्तिगत कारणों की वजहों से आईपीएल से पीछे हटने का फैसला किया है. जाम्पा ने पिछले सीजन में छह मैच खेले, इसमें उन्होंने 23.50 के एवरेज से आठ विकेट लिए. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में 22 रन देकर तीन विकेट भी शामिल थे.
जाम्पा के हटने से राजस्थान का बॉलिंग अटैक और कमजोर हो गया है, क्योंकि वे पहले से ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बिना हैं. कृष्णा ने फरवरी के अंत में अपने लेफ्ट प्रोक्सिमल क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी करवाई थी. वहीं आईपीएल 2024 शुरू होने से ठीक एक दिन पहले यानी 21 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स को भी तगड़ा झटका लगा, जब ‘बेबी मलिंगा’ पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए.
अब बात मथीशा पथिराना की. पथिराना आईपीएल 2024 से बाहर होने वाले दूसरे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले बाएं हाथ के दिलशान मदुशंका जो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले थे, वो भी पूरे सीजन से इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. पथिराना की चोट चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले से ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे के बिना है. कॉन्वे अंगूठे की चोट के कारण मई तक बाहर हो गए हैं. .
बात पथिराना की हो तो आईपीएल 2023 में उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया था, कम से कम 90 गेंदें फेंकने के बाद डेथ ओवर्स (16 से 20 ओवर के बीच) में उनकी इकोनॉमी 8.00 थी, जो सर्वश्रेष्ठ रही. पथिराना की अनुपस्थिति संभावित रूप से बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के लिए जगह बना सकती है.
मुंबई को लगा झटका, मदुशंका की जगह मफाका
दिलशान मदुशंका की जगह आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 17 साल के साउथ अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका को शामिल किया है. क्ववेना मफाका अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में लीडिंग विकेट टेकर थे. उन्होंने वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 21 विकेट लिए. वहीं मुंबई की टीम ने इंजर्ड जेसन बेहरनडॉर्फ के स्थान पर ल्यूक वुड को शामिल किया है.
गुजरात टीम से भी मोहम्मद शमी और वेड बाहर
मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. वो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे. शमी की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई है.मोहम्मद शमी की जगह गुजरात की टीम ने संदीप वॉरियर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. संदीप भारत के लिए एक टी20 मैच 2021 में खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी गुजरात टीम को झटका दिया है. वो शुरुआती 1 या 2 मुकाबलों से बाहर होंगे. इसकी वह घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का फाइनल है. इसके बाद ही वो टीम से जुड़ेंगे.
लखनऊ की टीम से मार्क वुड बाहर
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल में नहीं खेलेंगे. उन्हें जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में अपने इंग्लिश बोर्ड के कहने पर वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर वुड ने आईपीएल से नाम वापस लिया है. मार्क वुड की जगह लखनऊ ने वेस्टइंडीज के शेमार जोसेफ को अपनी टीम में शामिल किया है.
राजस्थान की टीम से 2 खिलाड़ी बाहर
IPL 2024 सीजन से पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण आईपीएल सीजन से पहले ही बाहर थे. वो पिछला आईपीएल भी चोट के कारण नहीं खेल सके थे. इस बार उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लगी है, जिस कारण वो बाहर हुए हैं. वहीं एडम जाम्पा भी बाहर हो चुके हैं.
कोलकाता की टीम से 2 अंग्रेज प्लेयर IPL से बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के दो प्लेयर जेसन रॉय और गस एटकिंसन ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. ओपनर जेसन रॉय ने निजी कारणों से नाम वापस लिया है. जबकि एटकिंसन को जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में अपने इंग्लिश बोर्ड के कहने पर वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर उन्होंने आईपीएल से नाम वापस लिया है. जेसन की जगह इंग्लैंड के फिल साल्ट और एटकिंसन की जगह श्रीलंका के दुश्मंथा चमीरा को रिप्लेस किया गया है.
चेन्नई की टीम को भी लगा झटका
न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे अंगूठे में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं. वो करीब 8 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. वहीं मथीशा पथिराना भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो चुके हैं.
हैरी ब्रूक भी नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट
ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को भी आईपीएल से पहले झटका लगा. उनकी टीम से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक बाहर हो गए हैं,जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. ब्रूक ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया है.
सूर्या ने भी बढ़ाई मुंबई की टेंशन
टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी मुंबई इंडियंस टीम की टेंशन बढ़ा दी है. वो अभी सर्जरी से उबर रहे हैं. उन्होंने जनवरी में हर्निया की सर्जरी करवाई. वे अभी NCA में है. सूर्या मुंबई के शुरुआती मैचो से बाहर रह सकते हैं.
IPL 2024 से खिलाड़ी किस वजह से बाहर?
इंजरी की वजह से बाहर खिलाड़ी: सूर्य कुमार यादव* (मुंबई इंडियंस), डेवॉन कॉन्वे (चेन्नई सुपर किंग्स), मथीशा पथिराना (चेन्नई सुपर किंग्स), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स), दिलशान मदुशंका (मुंबई इंडियंस), जेसन बेहरनडॉर्फ (मुंबई इंडियंस)
व्यक्तिगत कारणों की वजह से बाहर खिलाड़ी: हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स), जेसन रॉय (कोलकाता नाइटराइडर्स), एडम जाम्पा (राजस्थान रॉयल्स),
वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बाहर खिलाड़ी: गस एटकिंसन (कोलकाता नाइट राइडर्स), मार्क वुड (लखनऊ सुपर जायंट्स),
अन्य कारण की वजह से बाहर: मैथ्यू वेड (गुजरात टाइटन्स) शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेल रहे हैं, इसके बाद ही वो टीम में शामिल होंगे. यह मैच 21-25 मार्च के बीच है.