एल्व‍िश से मिलकर आया हूं, नहीं कबूला उसने कोई गुनाह, न किया जहर का इस्तेमाल’, बोले पिता राम अवतार

फिलहाल यूट्यूबर न्यायिक हिरासत में हैं. इससे उनके परिवार पर गहरा असर पड़ा है. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में एल्विश की मां सुष्मा यादव और पिता राम अवतार ने बेटे पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया. बेटे एल्विश का पक्ष लेते हुए माता-पिता ने अपना दर्द बयां किया.

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एल्विश पर सांप का जहर की सप्लाई का आरोप लगा है. बीते दिन पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया कि वो सांप जहर मामले में लिप्त आरोपियों से पहले भी मिल चुके हैं. एल्विश पर NDPS एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

फिलहाल यूट्यूबर न्यायिक हिरासत में हैं. इससे उनके परिवार पर गहरा असर पड़ा है. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में एल्विश की मां सुष्मा यादव और पिता राम अवतार ने बेटे पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया. बेटे एल्विश का पक्ष लेते हुए माता-पिता ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने गुहार लगाई कि उनके बेटे के बारे में कोई खबर ना चलाए. पेरेंट्स ने बताया कि वो कल ही एल्विश से मिलकर आए हैं. उन्होंने कोई गुनाह नहीं कबूला है. NGO वाले उसे फंसा रहे हैं. एल्विश के नाम का गलत फायदा उठाया जा रहा है.

मां ने कहा- मेरे बेटे ने ना कोई गलत काम किया है. ना कभी करेगा. जो वीडियो चलाई जा रही है, वो अलग अलग लोकेशन की है. वो कभी ऐसी पार्टियों में नहीं गया है. बच्चे का नाम है, हाइप है, इसलिए एनजीओ वाले उसे जानबूझकर फंसा रहे हैं. ऐसे ही जिंदगी चलती रहेगा क्या हमारी. मेरा बेटा निर्दोष, बिल्कुल साफ सुथरा लड़का है वो, उसने कभी कोई गलत नहीं किया.

हर जन्म में यही बेटा चाहिए

इसी के साथ पिता ने भी एल्विश यादव को बेकसूर ठहराते हुए कहा- मैं चाहता हूं हमारी बात सुनी जाए. हमें अपनी बात कहने का पूरा हक है.मैं हजार जन्म लूं तब भी मुझे ऐसा ही बेटा चाहिए. इस पर मैं फक्र करता हूं. वो बिल्कुल निर्दोष है. वो इन जहरीली सांप वाले केस से कोसो दूर है. जब से वो बिग बॉस जीता है लोग पीछे पड़ गए. मैं उससे कल मिल कर आया हूं. मैं खुद समन लेकर गया हूं. उसने कोई कबूल नहीं किया है.हमें नहीं पता क्यों फंसाया जा रहा है.

एल्विश पर लगे इल्जामों से माता-पिता दोनों ही बातचीत के दौरान भड़क गए. उन्होंने हर आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं बाकी मीडिया संस्थानों से बातचीत में एल्विश के माता-पिता ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा जेल में भूखा प्यासा है. तीन दिन से हमने कुछ नहीं खाया है. वो एक हंसने खेलने वाला बच्चा है, हमेशा खुश रहने की सलाह देता है. उसे फंसाया जा रहा है. उससे मिलने के लिए कितने लोग घर के बाहर खड़े रहते हैं. हमने पहले इसे सीरियसली नहीं लिया था, क्योंकि हमें पता है हमारे बेटे ने कुछ नहीं किया है.

सपोर्ट में आए अली गोनी

ल्विश के सपोर्ट में टीवी एक्टर अली गोनी भी आए. एल्विश की मां की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही हैं, जहां वो रोती हुई इमोशनल होती दिख रही हैं. इस वीडियो को लोग अभी का मान बैठे हैं. इसे देखकर अली ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- एल्विश की मां को रोता देख मेरा दिल बैठा जा रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी अपने बेटे से मिल पाएं. और एल्विश भविष्य में इन सब विवादों से दूर रह पाए.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!