हरियाणा में 3 सगे भाई-बहनों को एक साथ मिली सरकारी नौकरी, ग्रुप D की भर्ती में हुआ तीनों का सिलेक्शन

हिसार के नारनौंद क्षेत्र में एक किसान परिवार के 3 सदस्यों को एक साथ ग्रुप-डी की नौकरी मिलना चर्चा का विषय बन गया है। इस परिवार में एक अधेड़ किसान के अलावा कोई और कमाने वाला नहीं था। अब इसी परिवार में 3 और कमाने वाले सदस्य जुड़ गए हैं।

बताया जा रहा है कि नारनौंद के गांव राखी शाहपुर के किसान रामनिवास की दो बेटियां और एक बेटे को एक साथ सरकारी मिली है। इसके बाद रामनिवास और उनकी पत्नी सुनीता के चेहरे पर खुशी और सुख की झलक साफ दिख रही है। अब उनका बेटा जतिन और बेटी रिंपी व प्रिया सरकारी नौकरी करेंगे।रामनिवास खेतीबाड़ी कर ही अपना घर चला रहे थे। बच्चों की पूरी पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उन्होंने कर्जा लेकर उठाया। बच्चों की इस कामयाबी के बाद रामनिवास का कहना है कि उन्हें विश्वास था कि बच्चे कामयाब होकर उसका नाम रोशन करेंगे। किसान रामनिवास ने बताया कि ऐसा केवल इसी सरकार में संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री का कथन था कि बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी मिलती है। यह हमारे लिए सच साबित हुआ है।

वहीं सबसे छोटी बेटी प्रिया ने कहा कि उसे 19 साल की उम्र में ही नौकरी मिल गई। रामनिवास ने बताया कि वह अभी अपने तीनों बच्चों से यही कहते हैं कि पढ़ाई को आखिरी दम तक जारी रखना। ताकि वे आगे चल कर और भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!