महिला डिलीवरी पार्टनर्स को Zomato का सरप्राइज, यूनिफार्म में दिया नया ऑप्शन

जोमैटो ने बताया है कि उसकी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के पास अब अपनी यूनिफॉर्म में टी- शर्ट के अलावा भी ऑप्शन होगा. जोमैटो ने यह फैसला तब लिया है जब महिला कर्मचारियों ने टी-शर्ट को लेकर अनकंफर्ट की बात कही.

फूड डिलीवरी एप जोमैटो ने अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स को एक खास सरप्राइज दिया. जोमैटो ने घोषणा की कि उसकी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के पास अब अपनी यूनिफॉर्म के रूप में टी-शर्ट के बजाय कुर्ता पहनने का ऑप्शन भी चुन सकती हैं.

जोमैटो ने यह फैसला तब लिया है जब महिला कर्मचारियों ने टी-शर्ट को लेकर अनकंफर्ट की बात कही. इसके लिए जोमैटो ने लिंक्डइन पर एक

वीडियो साझा किया और लिखा- आज से जोमैटो महिला डिलीवरी पार्टनर कुर्ता पहनना चुन सकती हैं.

वीडियो में कई ज़ोमैटो डिलीवरी वूमेन को कंपनी के कुर्ता यूनिफॉर्म को ट्राई करते हुए और फोटोशूट कराते हुए दिखाया गया है. वीडियो में कंपनी के विचारशील कदम के प्रति उनकी कृतज्ञता और अनुमोदन की अभिव्यक्तियां कैद हैं. ज़ोमैटो ने बताया, कई महिला डिलीवरी पार्टनर्स ने वेस्टर्न कल्टर की ज़ोमैटो टी-शर्ट में डिस्कंफर्ट की बात कही थी. इसलिए, हमने उन्हें एक विकल्प दिया है. वीडियो में कुर्ता पहनने के बाद ‘खुश’ और में से एक ने कहा-पॉकेट भी है इसमें.

एक यूजर ने कहा, ‘मैं इस ब्रांड को न केवल उनकी सेवा के कारण, बल्कि उनके विचारों और वर्क कल्चर के कारण अधिक से अधिक पसंद करने लगा हूं.’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘हजारों लोगों के लिए अवसर पैदा करने के लिए धन्यवाद, ज़ोमैटो.एक ने कहा- ये वर्कप्लेस पर महिलाओं को एनकरेज करने की अच्छी पहल है.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!