दूल्हा हो तो ऐसा! दहेज में मिली 21 लाख की रकम लौटाई वापस, 101 रुपये का शगुन लेकर की शादी

हरियाणा के पंचकूला जिले के सेक्टर-25 के रहने वाले सीमंत चौहान ने अपनी शादी में लाखों रुपए का दहेज लौटा कर एक मिसाल कायम की है। पंचकूला के मोरनी में शादी के दौरान दूल्हे सीमंत ने शगुन में मिले 21 लाख रुपए लड़की वालों को वापस लौटा दिए। उसने लड़की वालों से शगुन के तौर पर 101 रुपए लेकर शादी की। न्यूजीलैंड के रहने वाले सीमंत चौहान जो पंचकूला के सेक्टर 25 के निवासी हैं। उनकी शादी 2 मार्च को मोरनी के एक होटल में हुई थी। इस शादी का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दूल्हा सीमंत चौहान लाखों रुपए के नोटों के ढेर में से सिर्फ 101 रुपये का शगुन लेकर अपनी शादी की। इस वीडियो में दूल्हे के पिता द्वारा भी लड़की के पिता से कहा जा रहा है कि वह सिर्फ उनकी लड़की से अपने लड़के की शादी करना चाहते हैं। वह किसी भी प्रकार से पैसा नहीं चाहते। इस प्रकार की सोच रखने वाले युवकों ने देश के लाखों करोड़ों उन नौजवानों को एक बड़ा संदेश दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!