हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस बार ये 8 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। कहते हैं कि अगर इस दिन कोई व्रत करके भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा करता है तो भगवान खुश होकर उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। इस दिन आप कुछ विशेष पौधे घर ला सकते हैं, इससे घर में सुख- समृद्धि रहेगी।
महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानि 8 मार्च को संध्याकाल 09 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो रही है।
अगले दिन 09 मार्च को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगी।
पूजा करने का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 28 मिनट तक है।
महाशिवरात्रि पर घर लाएं ये पौधे
बेलपत्र
महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में आप इस खास दिन पर बेलपत्र का पौधा भी घर ला सकते हैं। इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही कभी धन- धान्य की कमी नहीं होगी और महादेव की कृपा हमेशा बनी रहती है।